झारखंड विधानसभा चुनाव-प्रथम फेज मे 13 सीटों पर मतदान जारी-

फाईल फोटो

रांची- झारखंड मे हो रहे विधानसभा चुनाव का आज पहला चरण है.पहले चरण के लिए आज सुबह सात बजे से 13 सीटों पर मतदान चालू है. मतदान शाम के तीन बजे तक चलेगा. बता दें कि पहले चरण में करीब 37,83,055 मतदाता 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

पहले चरण में इन सीटों पर हो रहा है मतदान-

पहले चरण में कुल 189 उम्मीदवारो में 174 पुरुष और 15 महिला उम्मीदवार मैदान मे हैं.पहले चरण मे चतरा,बिशुनपुर,लातेहार,गुमला, लोहरदगा,पांकी,मनिका,विश्रामपुर, हुसैनाबाद,डालटनगंज,छतरपुर, भवनाथपुर,गढ़वा मे मतदान जारी है. झारखंड मे विधानसभा चुनाव पांच चरणो में होगा, जो आज से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा.जिसके बाद 23 दिसंबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी.

Ravi sharma

Learn More →