आदर्श ग्राम पंचायत सरसई गढ़ पर बच्चों के बिच पाठ्य सामग्री वितरित-हाजीपुर

हाजीपुर-राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के निर्मल पंचायत रामपुर रत्नाकर सरसई गढ़ पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पितृ पक्ष में पितर अराधना सम्मान की दृष्टि से डॉ० कैलाश प्रसाद शर्मा उर्फ बजरंग बाबू कप्तान साहब की स्मृति तथा पंच सरपंच संघ के तत्वाधान में आज 486 बच्चों के बीच वर्ग नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निशुल्क कॉपी, कलम, स्लेट, पेंसिल, डिक्शनरी, जनरल नॉलेज की किताब, रबड़, कटर, चॉकलेट, पुस्तक सहित पठन-पाठन सामग्री लगभग ₹100000 का वितरण किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने किया जबकि संचालन बाबा बालेश्वर नाथ न्यास समिति की सदस्य श्रीमती आरती शर्मा ने किया.

कार्यक्रम में बतौर मुख्य व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी गणेश प्रसाद शर्मा, पैक्स अध्यक्ष रवि रंजन शर्मा, महंत बाबा परशुराम, प्रबंध समिति सदस्य राम दुलारी देवी, वार्ड सदस्य चंदन कुमार घंटी, नवल किशोर शर्मा,अ० पुलिस निरीक्षक उपेंद्र शर्मा, ब्राह्मण नेता विनय झा, कृष्ण मुरारी कुमार, रणवीर कुमार गुड्डू आदि प्रबुद्ध जनों के कर कमलों से असहाय, लाचार,गरीब परिवार के बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक सहित पठन-पाठन की सभी सामग्रियों का निशुल्क वितरण किया गया है.

वही अध्यक्ष श्री निराला ने बताया कि यह वितरण कोविड-19 कोरोना वायरस काल में पंचम वितरण कार्यक्रम था पूर्व मे चार वितरण समारोह सूखा राशन, खाद्यान्न सहित आवश्यक आवश्यकताओं की सामग्री आदि का वितरण किया गया था.यह जन सेवा का कार्य निरंतर बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ चलाती आ रही है और आगे भी चलाती रहेगी.

वितरण समारोह में हमारे मुख्य सहयोगी उद्योगपति विकास कुमार सिंह, दीपक दानवीर सोनी आदि प्रमुख है.मेरा मानना है की भूखे को अन्न, प्यासे को पानी, और बच्चों को पठन-पाठन सामग्री, मरीजों को दवा हर हाल परिस्थिति में मिलनी ही चाहिए। इसके लिए मुझे अगर कुछ विशेष करना पड़े तो भी मैं तैयार हूं. अंत में धन्यवाद ज्ञापन केंद्रीय विद्यालय हाजीपुर की छात्रा शिखा शर्मा ने अपने विचार व्यक्त कर किया.

Ravi sharma

Learn More →