आज फ्रेंडशिप-डे विशेष

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
नई दिल्ली — जीवन में एक सच्चे दोस्त की अहमियत बहुत ज्यादा होती है‌। दोस्ती का एहसास इस दुनियां में सबसे अनमोल माना गया है। भारत में हर वर्ष अगस्त माह के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाने की परंपरा रही है , जो आज है। आज भारत समेत पूरी दुनियां में बड़े हर्षोल्लास के साथ फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। हमारे होश सम्हालने एवं स्कूली जीवन में प्रवेश करने से लेकर जिंदगी के हर कदम पर हम सभी को एक दोस्त रूपी नया रिश्ता मिलता है।आज का दिन दोस्तों को समर्पित होता है , जिसमें लोग अपने साथियों को अपनी जिंदगी में उनकी अहमियत बताते हैं। यह एक खास अवसर है जो लोगों के बीच दोस्ती के संबंधों और एकजुटता के अनमोल बंधनों का जश्न मनाता है।कहा जाता है कि बाकी सभी रिश्ते तो ऊपर वाला बनाता है लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो व्यक्ति खुद बनाता है। ऐसे में जीवन को खुशियों से भरा हुआ बनाये रखने के लिये दोस्तों का साथ होना बेहद जरूरी होता है। जीवन के हर पड़ाव पर हमारे सभी सुख दु:ख में दोस्त ही हमारे काम आते हैं। दोस्त का अर्थ है – भावना। जिसे एक पूरे जीवन में वर्णित कर पाना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन भी है। इतने खास रिश्ते को सम्हालकर और सहेजकर रखना बहुत जरूरी है। फ्रेंडशिप डे दुनियां के अन्य हिस्सों में 30 जुलाई को भी मनाया जाता है। गौरतलब है कि फ्रेंडशिप डे पहली बार 1958 में पराग्वे में अंतर्राष्ट्रीय मैत्री दिवस के रूप में मनाया गया था , यह जॉयस हॉल द्वारा शुरू किया गया था जो वर्ष 1930 में हॉलमार्क कार्ड्स के संस्थापक थे। हॉल का विचार उस दिन को चिह्नित करना था जिस दिन लोग अपनी दोस्ती का जश्न मनायेंगे। संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 1988 में विनी द पूह को मैत्री के ऐंबेसेडर के रूप में चिह्नित किया और 30 जुलाई को वर्ष 2011 में संयुक्त राष्ट्र के 65वें सत्र में अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस के रूप में स्‍वीकार किया। दुनियां भर में इस दिन को दोस्‍ती के लिये डेडिकेट किया जाता है। लोग अपने नये पुराने सभी दोस्‍तों को प्‍यार भरे संदेश देकर यह याद दिलाते हैं कि वे एक दूसरे से दूर होते हुये भी दोस्‍ती से जुड़े हैं। इस दिन पूरा विश्‍व यह संदेश बांटता है कि मित्रता का रिश्‍ता सबसे खास और सबसे अनमोल होता है , इसलिये इसका महत्‍व अन्‍य किसी भी रिश्‍ते से कहीं ज्‍यादा है।

Ravi sharma

Learn More →