आज प्रधानमंत्री होंगे महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में शामिल-प्रयागराज

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
प्रयागराज – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज त्रिवेणी तट स्थित प्रयागराज स्थित परेड ग्राउंड मैदान में महिला सशक्तिकरण को मान्यता देने के लिये आयोजित ‘महिला सशक्तीकरण सिर्फ बात नहीं’ कार्यक्रम में शिरकत करने दोपहर एक बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। इस सम्मेलन में वे एक ओर वे महिला सशक्तिकरण का संदेश देंगे वहीं दूसरी ओर कई योजनाओं के लाभार्थियों के खाते में रूपये भी ट्रांसफर करेंगे। कार्यक्रम में सरकार की नौ कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं को आमंत्रित किया गया है। इसमें राज्य भर के गांवों की समूह सखियां , बैंक सखियां , सामुदायिक शौचालय संचालित करने वाली महिलायें , बीसी सखियां , कृषि आजीविका सखियां , बिजली सखियां , घर ले जाने वाले राशन संयंत्रों की महिला संचालक , कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थी और राज्य में स्थापित स्वयं सहायता समूहों की महिलायें शामिल हैं। इस कार्यक्रम में प्रदेश के 72 जिलों से दो लाख से भी ज्यादा महिलाओं के शामिल होने की बात कही जा रही है।पीएम मोदी परेड मैदान में मुख्य मंच के बगल में निर्मित पंडाल में 20 से 25 महिलाओं से अलग से वार्ता भी करेंगे। इसके अलावा इस कार्यक्रम में पीएम मोदी महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिये मंच से सम्मानित भी करेंगे। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य आधी आबादी को सम्मानित कर उनके काम की सराहना करना है। इस कार्यक्रम के लिये उन महिलाओं को चुना गया है , जिन्होंने अपने जीवन की यात्रा शून्य से शुरू करके एक मुकाम पाया। इस दौरान पीएम मोदी कुछ योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। जिनमें एक लाख एसएचजी के खातों में 1000 करोड़ रुपये की धनराशि हस्तांतरित करना , राज्य भर में स्थापित की जा रही 202 टेक होम राशन इकाईयों की आधारशिला रखना और 1,01,000 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ शामिल है। प्रधानमंत्री दौरा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं , कार्यक्रम की सुरक्षा के लिये 11 आईपीएस ,25 एएसपी , 70 डीएसपी , 130 इंस्पेक्टर , 500 सब इंस्पेक्टर , चार हजार सिपाही , ढाई हजार महिला पुलिसकर्मी के अलावा पीएसी और सीआरपीएफ के 15 कंपनी तैनात रहेंगी।

Ravi sharma

Learn More →