आगामी 11 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय मे लोक अदालत का आयोजन-हाजीपुर

हाजीपुर-राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के आदेशानुसार आगामी 11 दिसंबर 2021 को व्यवहार न्यायालय(सिविल कोर्ट)हाजीपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है.अदालत की सफलता हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव श्री प्रवीण कुमार सिंह के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष पंच सरपंच संघ अमोद कुमार निराला,जिला पंचायत राज पदाधिकारी वैशाली, जिला परिवहन पदाधिकारी, माप तौल पदाधिकारी हाजीपुर एवं मंडल दूरसंचार प्रबंधक बीएसएनएल वैशाली को पत्र निर्गत कर निर्देशित किया गया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु चिन्हित वादों की संख्या तथा अब तक के वादों को प्री-सीटिंग के तहत अदालत में निस्तारण सूची उपलब्ध करा दे.


वही पत्र प्राप्ति पश्चात प्रदेश अध्यक्ष निराला ने वैशाली जिले के सभी 288 ग्रामकचहरी निवर्तमान सरपंच, उपसरपंच एवं सचिव को आग्रह पूर्वक निर्देशित किया है कि पिछले लोक अदालत के पश्चात अब तक के सभी सुलहनीय वादों को सूचीबद्ध कर अवाड के साथ उभय पक्षों के हस्ताक्षर सहित स्वयं सत्यापित कर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय प्रकोष्ठ में ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि हमारे ग्रामीण आमजन बेवजह मुकदमों का बोझ नहीं झेले और ग्राम कचहरी सहित माननीय न्यायालयों का बोझ कम हो तथा गांव समाज में वैमनस्यता-दुश्मनी के जगह एकता,शांति,सामाजिक समरसता स्थापित रह सके.लोक अदालत में सभी तरह के सुलहनिय वादों को उपस्थापित कर सुलह सपाटा कर- कराते हुए अमन चैन शांति का प्रतीक बने। इसे अति आवश्यक समझे.

Ravi sharma

Learn More →