अवैध शराब बिक्री करने के तीन आरोपी जेल दाखिल-बिलासपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
बिलासपुर – निजात अभियान के तहत अवैध शराब बिक्री करने वाले तीन आरोपियों को बिल्हा पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध पृथक – पृथक धारा आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये न्यायालय में पेश किया , जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये बिल्हा थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर ने अरविन्द तिवारी को बताया पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले में नशे के करोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशा मुक्त करने हेतु निजात अभियान के तहत कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा , उप पुलिस अधीक्षक (एसजेपीयू) सी०डी० लहरे के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर थाना बिल्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर बिल्हा में अवैध शराब बिक्री करने वालो की धरपकड़ हेतु मुखबिर तैनात किया गया था। इसके मद्देनजर गत दिवस मुखबिर से सूचना मिला कि दगौरी पानी टंकी के पास , वार्ड क्रमांक 09 बिल्हा व बिल्हा मोड़ निपनिया के पास कुछ व्यक्ति अवैध रूप से अत्यधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री कर रहे है। जिस पर थाना बिल्हा पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपी मनोज उर्फ चिंटू कौशिक पिता भुपेंद्र कौशिक उम्र 23 साल निवासी बरतोरी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ०ग० के कब्जे से 36 पाव देशी शराब 6.480 लीटर , मोटर सायकल एच एफ डिलक्स क्रमाक सीजी 10 एएम 9732 , हेमंत कोशले पिता परदेशी कोशले उम्र 60 साल निवासी वार्ड क्रमांक 09 बिल्हा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ०ग० के कब्जे से 34 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब 6.120 लीटर और नरेंद्र यादव पिता रामाधार यादव उम्र 23 वर्ष निवासी चुनचुनिया थाना सरगांव जिला मुंगेली छ०ग० के कब्जे से 60 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब 10.800 लीटर व काले रंग का प्लेजर स्कूटी वाहन क्रमांक सीजी 28 2395 कुल जुमला 30400 रूपये को जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध पृथक पृथक धारा – 34(2) , 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये बिल्हा पुलिस ने न्यायालय में पेश किया , जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिह राठौर के नेतृत्व मे किया गया , जिसमें सउनि धमेंद्र यादव , प्रधान आरक्षक बलराम विश्वकर्मा , रूपेश तिग्गा , आरक्षक संतोष मरकाम , सुमंत चंद्रवंशी , मौसम साहू , ज्वाला सिंह , सचिन नामदेव , रवि शेखर शिरो , जयशंकर साहू का विशेष योगदान रहा।

Ravi sharma

Learn More →