अर्नब गोस्वामी मामले पर आज सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट-अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट,नई दिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी ने देश के विभिन्न हिस्सों में उनके खिलाफ दर्ज करायी गयी प्राथमिकियों के आधार पर किसी तरह की दंडात्मक कार्रवाई पर रोक की मांँग को लेकर उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है जिस पर आज सुनवाई होगी न्यायमूर्ति डी० वाई० चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एम० आर० शाह की खंडपीठ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आज सुबह 10:30 बजे सुनवाई करेगी। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने और नफरत फैलाने वाले बयान देने के आरोप में गोस्वामी के खिलाफ अनेकों राज्यों में सैकड़ों प्राथमिकियांँ दर्ज करायी गयी हैं। गोस्वामी ने अपनी याचिका में प्राथमिकियों के आधार पर कोई भी दंडात्मक कार्रवाई किये जाने से पुलिस प्रशासन को रोकने और इन प्राथमिकियों को निरस्त करने की मांग की है।

Ravi sharma

Learn More →