अमेरिका में व्हाईट हाऊस के बाहर हुई गोलीबारी-वाशिंगटन

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–

वाशिंगटन — अमेरिका में व्हाइट हाउस के बाहर फायरिंग की घटना सामने आयी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में इस बात की जानकारी देते हुये कहा कि व्हाइट हाउस के बाहर फायरिंग की सूचना मिली है। हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में है। गौरतलब है कि व्हाइट हाउस के बाहर जिस वक्त फायरिंग हुई उस दौरान डोनाल्ड ट्रंप प्रेस ब्रीफिंग कर रहे थे। कुछ वक्त के लिये उन्हें प्रेस ब्रीफिंग को रोकनी भी पड़ी। फायरिंग की जानकारी मिलते ही राष्ट्रपति को ब्रीफिंग रूम से सुरक्षित निकाला गया लेकिन थोड़ी ही देर बाद वे वापस आकर फिर से ब्रीफिंग शुरू किया। उन्होंने कहा कि मैं सीक्रेट सर्विस को त्वरित और प्रभावी कार्य करने के लिये धन्यवाद देना चाहूंँगा। फायरिंग की घटना से पहले पत्रकारों को संबोधित करते हुये ट्रंप ने अमेरिका में कोरोना संकट को लेकर अपनी बात रखते हुये कहा कि हमने करीब 06 करोड़ 50 लाख लोगों का टेस्ट किया है। मुझे विश्वास है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस साल के आखिर तक हमारे पास इसकी वैक्सीन जरूर होगी। राष्ट्रपति से ब्रीफिंग में सवाल किया गया कि क्या इस घटना से उन्हें परेशानी हुई… इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘क्या मैं परेशान दिखता हूंँ ? दुनियाँ हमेशा खतरनाक जगह रहा है, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है।’ सुरक्षित होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

Ravi sharma

Learn More →