अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के अद्भुत शिल्पकार थे मदन दास देवी जी–डा० अजीत कुमार

हाजीपुर–मदन दास देवी जी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन के अद्भुत शिल्पीकार थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 1948 से अस्तित्व में है लेकिन इसे अखिल भारतीय स्वरूप मदन दास जी ने प्रदान किया ।विद्यार्थी परिषद की बागडोर उन्होंने उस समय संभाली जब संगठन के सामने पहचान का संकट था। उनके अथक प्रयास और निरंतर गढ़ने से आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी छात्र संगठन है।

उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मदन दास देवी जी के श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए डॉक्टर अजीत कुमार ने कहा।आज सिनेमा रोड स्थित पतंजलि चिकित्सालय एवं योग सेवा केंद्र हाजीपुर वैशाली के तत्वाधान में बाबू शिवजी राय पुस्तकालय में मदन दास देवी जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता प्रो (डॉ )सत्येंद्र कुमार ने किया जबकि संचालन डॉ. अजीत कुमार ने की।

श्रद्धांजलि सभा में अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रो डॉ सत्येंद्र कुमार ने कहा कि मदन दास देवी जी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का वैचारिक आधार बनाया और कार्यकर्ताओं में संगठन के दर्शन को विकसित करने का बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। कार्यकर्ताओं से उनका रिश्ता परिवारिक होता था ।वे संगठन के कार्यकर्ता के काम की ही नहीं बल्कि उनके पूरे जीवन की परवाह करते थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ ओम प्रकाश यादव ने कहा कि मदन दास देवी जी छह दशक तक संगठन को अपना जीवन समर्पित कर दिए ।उनके अथक प्रयास से विद्यार्थी परिषद जन परिषद बन गया ।उन्हें खोकर संगठन को अपूरणीय क्षति हुई है है ।उनकी छतिपूर्ति उनकी विचारों को फैलाकर ही किया जा सकता है।पतंजलि चिकित्सालय एवं योग सेवा केंद्र ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री मदन दास जी के श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जहां पर अध्यापक छात्रों एवं युवाओं ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष जय नारायण सिंह उर्फ ओम जी ने कहा कि मदन दास जी ने युवा पीढ़ी विशेषकर छात्रों के बीच हिंदू मूल्यों को विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया । उन्होंने एच एस एस को यूएस में विशिष्ट पहचान दिलवाई।श्रद्धांजलि सभा में डॉ अजीत कुमार ,प्रो( डॉ )सत्येंद्र कुमार, प्रो (डॉ) ओम प्रकाश यादव ,जय नारायण सिंह उर्फ ओमजी ,कमलेश कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह अश्वनी भारद्वाज ,राज किशोर वर्मा, आदित्य मिश्रा ,मुकेश पासवान, अभिषेक कुमार सिंह , मनीष कुमार , शशि भूषण सिंह उर्फ बाबा एवं कमलेश कुमार सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित कर मदन दास जी की जीवनी ,कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।दो मिनट का मौन रखकर मदन दास जी देवी के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया।कार्यक्रम के अंत में आदित्य मिश्रा एवं अश्वनी भारद्वाज ने एक प्रस्ताव पास कर मदन दास जी देवी के जीवनी पर स्मारिका प्रकाशित करने का प्रस्ताव रखा। जिसे सहर्ष स्वीकार किया गया।

Ravi sharma

Learn More →