अंतिम चरण के मतदान कि तैयारीयों में दिग्गजों ने झोंकी ताकत,पूर्व के छः चरणों के मतदान पर एक नजर:-नईदिल्ली..-

नईदिल्ली-लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है.सातवें और अंतिम चरण का चुनाव 19 मई को होना है, जिसके बाद 23 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे.आइऐ डालते हैं पूर्व के छः चरणों में हुएं मतदान पर एक नजर:-
1-प्रथम चरण के चुनाव 11अप्रैल को हुए थे, जिसमें 91 सीटों के लिए मतदान हुआ था.जिसका कुल मत प्रतिशत 69.43% रहा.
2-दुसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल को हुए थे, जिसमें 95 सीटों के लिए मतदान हुआ था.जिसका कुल मत प्रतिशत 67.84% रहा.
3-तीसरे चरण का चुनाव 23 अप्रैल को हुए थे, जिसमें 117 सीटों के लिए मतदान हुआ था.जिसका कुल मत प्रतिशत 66% रहा.
4-चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को हुए थे, जिसमें 71 सीटों के लिए मतदान हुआ था.जिसका कुल मत प्रतिशत 64% रहा.
5-पाचंवे चरण के चुनाव 06 मई को हुए थे, जिसमें 51 सीटों के लिए मतदान हुआ था.जिसका कुल मत प्रतिशत 62.56% रहा.
6-छठे चरण के चुनाव 12 मई को हुए थे,जिसमें 59 सीटों के लिए मतदान हुआ था.जिसका कुल मत प्रतिशत 63.49 रहा.
चुनाव आयोग के द्वारा निर्धारित तिथियों के अनुसार सातवें और अंतिम चरण का चुनाव 19 मई को होना है.जिसमे देश की राजनीति के कई धुरंधरों कि प्रतिष्ठा दांव पर होगी.सभी दलों के शिर्ष नेताओं ने सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए अपनी ताकत झोंक दी है.छीटपुट हिंसा और जुबानी जंग के बीच अब तक छ: चरणों का मतदान पुर्ण हो चुका है सिवाय पश्चिम बंगाल के, जहां से बड़ी हिंसा की खबरें वहां हो रहे हर चरण के चुनावों से आ रही है.

टीम रिपोर्ट-

Ravi sharma

Learn More →