मौत के मुकाबले में भाग लेंगे अमोरा के प्रतीक तिवारी-छत्तीसगढ़-.

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जाँजगीर चाँपा — राजस्थान के सिरोही और बीकानेर के खूनी रेसलिंग में शानदार सफलता हासिल करने के बाद 19 मई 2019 को सूजानगढ़ ( राजस्थान ) में आयोजित DEATH CONTECT MATCH “मौत का मुकाबला” महासंग्राम में छत्तीसगढ़ का अकेला युवा रेसलर प्रतीक तिवारी भी शामिल होंगे । यह प्रतियोगिता जाटो का नोहरा मैदान में आयोजित है ।

     इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये HWF ( हार्डकोर रेसलिंग फाईट ) के CEO श्री रामगुलाम तिवारी ने न्यूज बिहार चैनल के अरविन्द तिवारी से चर्चा करते हुये बताया कि इस बार HWF और FFW दोनों के संयुक्त तत्वावधान में DEATH CONTACT MATCH ( मौत का मुकाबला ) महासंग्राम का खेल 19 मई को शाम 05 बजे सुजानगढ़ (राजस्थान) में आयोजित है।इसके पहले वहाँ सभी रेसलरों द्वारा रोड शो किया जायेगा । इस महासंग्राम में  अमोरा ( महन्त) , तहसील -- नवागढ़ , जिला -- जाँजगीर चाँपा (छत्तीसगढ़) निवासी एवं रेसलर की दुनियाँ में द लायन के नाम से सुप्रसिद्ध रेसलर प्रतीक तिवारी , राजस्थान से देव द बुल , दिल्ली से प्रिंस यदुवंशी , गोपाल शर्मा , सहित देश भर के HWF के पच्चीस सुपर स्टार रेसलर शामिल होंगे । भारत के अलावा विदेशों से आने वाले रेसलरों में सिंगापुर (अमेरिका) से केन्नेथ टेक्सरिया एवं इंग्लैंड से वाम बाम बेलोस मुख्य रूप से भाग लेंगे । इसमें इस बार द लायन प्रतीक तिवारी का DEATH CONTENT MATCH भी होगा । जिसमें भाग लेने के लिये प्रतीक तिवारी 17 मई को बिलासपुर - बीकानेर ट्रेन से रवाना होंगे । उन्होंने अपनी सभी तैयारीया कर ली है । इसमें विजेता रेसलर को हैवीवेट चैंपियनशिप बैल्ट दिया जायेगा ।

Ravi sharma

Learn More →