हाजीपुर(हरिहरक्षेत्र)-आज भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या पर “डिवाईन इंडिया सायंस एण्ड स्प्रिचुअल हैप्पीनेस एसोसिएशन-दिशा”,महाराणा प्रताप काॅलोनी,हाजीपुर में पुराने वर्ष के विदाई के अवसर पर महा आह्वान प्रार्थना एवं क्षमा दान-क्षमा याचना प्रार्थना का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम कृषि विभाग से सेवानिवृत श्री प्रमोद कुमार पाण्डेय जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर पुराने वर्ष के उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए धन्यवाद दिया। फिर सबने दिशा के संस्थापक सचिव आचार्य राजेश तिवारी जी के मार्गदर्शन में देश-दुनिया कि तरक्की एवं भारत में मजबुत और ईमानदार सरकार बनें इसके लिए महा आह्वान प्रार्थना किया। फिर सबने एक दुसरे कि गलतियों को क्षमा किया,अपनी गलतीयों के लिए क्षमा याचना किया। साथ हि भारतीय नववर्ष कि एक दुसरे को अग्रीम शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम के अंत में संस्था कि प्रेरणामाता ने उपस्थित सभी लोगों को प्रेरणादायी सद्साहित्यों को प्रदान किया।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राणिक हीलर एवं मिडिया प्रभारी उमेश तिवारी,इन्दु कुमारी,दिनेश तिवारी,सविता,आलोक,कुसुम पाण्डेय,गुञ्जन कुमारी,प्रबोध,प्रणव,पुष्पाञ्जली,प्रज्ञा,अर्णव,अनुराधा,अन्नपूर्णा, मौसम,पवन,अभिषेक टिंकु एवं सोनी कुमारी का रहा।
रिपोर्ट-उमेश तिवारी