प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, सुरक्षा के व्यापक प्रबंध

बालोद — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के बालोद जिला मुख्यालय अंतर्गत ग्राम हथौद में आमसभा को संबोधित करेंगे । नरेन्द्र मोदी आज दोपहर दो बजे सोनपुर (उड़ीसा) से छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे जहां उनकी सभा होगी। प्रधानमंत्री की सभा की सभी तैयारियां एवं व्यवस्थायें पूर्ण हो चुकी हैं । प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एसपीजी,एनएसजी सहित अन्य सुरक्षा बलों की टीम कार्यक्रम स्थल को सुरक्षा घेरे में ले चुकी है । सुरक्षा बलों की टीम इस क्षेत्र के आसपास के इलाकों की सघन निगरानी कर रही है साथ ही इन जगहों पर बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही पर भी रोक लगा दिया गया है । इस आम सभा में एक लाख से अधिक जनता को लाने का लक्ष्य रखा गया है जिसे लेकर भाजपा के तमाम पदाधिकारी और बूथ स्तर के कार्यकर्ता लगे हुये हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है!प्रधानमंत्री की बालोद जिला की यह पहली चुनावी सभा है जिसे ऐतिहासिक बनाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है । पीएम मोदी की सभा में चार लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी मोहन मंडावी (कांकेर),विजय बघेल(दुर्ग ),चुन्नीलाल साहू (महासमुंद),संतोष पांडेय(राजनांदगांव)सहित भाजपा के राष्ट्रीय ,प्रादेशिक,जिला स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे । छत्तीसगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराष्ट्र के लिये रवाना हो जायेंगे ।
रिपोर्ट-अरविन्द तिवारी

Ravi sharma

Learn More →