सैंड आर्ट से मधुरेन्द्र करेंगे मतदाताओं को जागरूक

*इलेक्शन पार्क में सैंड आर्ट से बनी मधुरेन्द्र की कलाकृतियां करेंगी,मतदाताओं को जागरूक।*

घोड़ासहन/मोतिहारी-पूर्वी चंपारण जिले में मोतिहारी कलेक्ट्रेट परिसर में डॉ० राधाकृष्णन भवन सभागार के ठीक सामने बनी इलेक्शन पार्क में 6 अप्रैल से विश्वविख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र की रेत कलाकृतियां मतदाताओं को जागरूक करेंगी। इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रमन कुमार ने सैंड आर्ट से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी हैं। इसकी पुष्टि करते जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारिका रविदास ने इलेक्शन पार्क में मधुरेन्द्र के सैंड आर्ट प्रदर्शनी के लिए 30/20 का जगह सहित रंग-बिरंगे अबीर की व्यवस्था करा दी हैं। बता दे कि स्वीप आईकॉन सह प्रख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र द्वारा बनाई गयीं रेत कलाकृतियां इलेक्शन पार्क में घूमने आए वरीय अधिकारियों, प्रबुद्ध नागरिकों सहित हजारों राहगीरों तथा आमजनों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगी।
टीम रिपोर्ट-

Ravi sharma

Learn More →