अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर –लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम आने में बस रात ही बाकी है। कल छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस-भाजपा सहित 166 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जायेगा। मतगणना की शुरुआत सुबह 08 बजे से होगी। रुझान आने का सिलसिला सुबह 9 बजे से शुरू होगा। जबकि नतीजों की अंतिम घोषणा देर रात तक होगी। मतगणना विधानसभावार होगी, लेकिन नतीजों की घोषणा लोकसभावार ही की जायेगी। सभी 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। मतगणना के लिए प्रदेश के सभी 27 जिलों में मतगणना केंद्र बनाये गये हैं। इनमें 05 हजार 184 गणनाकर्मियों और 1500 माइक्रोऑब्जर्वर नियुक्ति किये गये हैं। शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना कराने के लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है ।