मतगणना के दिन सभी राज्यों में कानून व्यवस्था बनाये रखें — गृह मंत्रालय

अरविन्द तिवारी कि रिपोर्ट

नई दिल्ली — लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिये गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख (डीजीपी) को अलर्ट जारी किया है कि कल 23 मई को मतगणना के दिन देश के विभिन्न राज्यों में दंगे भड़क सकते हैं। गृह मंत्रालय ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 का सातो चरण खत्म हो चुका है । जिसकी मतगणना कल बुधवार 23 मई को होनी है । जिसके मद्देनज़र गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट किया है । इसके साथ ही मतगणना स्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश भी दिये हैं ताकि किसी भी तरह की घटना से समय रहते निपटा जा सके या किसी भी इस तरह की घटना को रोका जा सके। इस दौरान हिंसा करने वालों के साथ बड़ी ही सख्ती से निपटने के निर्देश दिये गये हैं।

Ravi sharma

Learn More →