चौदह राउंड में होगी मतगणना, कई चीजें ले जाना हुआ प्रतिबंधित-रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — लोकसभा चुनाव 2019 के लिये 23 मई को होने वाली मतगणना के लिये छत्तीसगढ़ में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । सुबह आठ बजे से ही मतगणना शुरू हो जायेगी ।मतगणना केंद्रों में कैलकुलेटर, मोबाइल, लाइटर, पेन और कैमरा प्रतिबंधित रहेगा । कम मतदान केन्द्रों वाले विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए 14-14 टेबल एवं अधिक मतदान केन्द्रों वाले क्षेत्रा की मतगणना के लिये 21-21 टेबल लगाये गये हैं । लोकसभावार गणना 14 से 22 राउंड में गणना होगी । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए 41,197 निर्वाचन कार्मिकों को पोस्टल बैलेट जारी किए गये थे, जिसमें से आज तक 22,901 प्राप्त हो चुके हैं । जबकि 17,223 पंजीकृत सर्विस मतदाताओं को ऑनलाईन पोस्टल बैलेट भेजे गये थे. इसमें से आज तक 10,803 प्राप्त हो चुके हैं ।

Ravi sharma

Learn More →