अगले पांच सालों में राम मंदिर नही बना तो कर लूंगा आत्मदाह-स्वामी परमहंस दास

अयोध्या-भाजपा की दोबारा सरकार बनने के बाद पीएम मोदी से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर संतों की मांग तेज हो रही है। संत समाज राम मंदिर निर्माण के लिए अपने प्राणों की आहुती देने को तैयार है। तपस्वी छावनी में संतों के द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए यज्ञ किया गया इस यज्ञ में श्री रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास शामिल हुए। यज्ञ के आयोजक स्वामी परमहंस दास ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मोदी सरकार अपने इस कार्यकाल में राम मंदिर का निर्माण नहीं करती है तो वह पीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेंगे।
राम मंदिर निर्माण की उपेक्षा को लेकर संत समाज अब आंदोलन की राह चलने को मजबूर हो रहा है। 3 जून को छोटी छावनी में राम मंदिर को लेकर संतों, विहिप व संघ की संयुक्त बैठक होने वाली है। लेकिन इससे पहले तपस्वी छावनी के श्री महंत व राम मंदिर के लिए आमरण अनशन कर चुके स्वामी परमहंस दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि अयोध्या में सोमनाथ की तर्ज पर राम मंदिर का निर्माण कराए.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दुसरे कार्यकाल की शुरुवात ही राम मंदिर से हो।

टीम रिपोर्ट-

Ravi sharma

Learn More →