RRB,NTPC रिजल्ट विवाद–खान सर सहित कई चर्चित कोचिंग शिक्षकों पर मामला दर्ज-

पटना-सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक RRB, NTPC रिजल्ट विवाद के बाद उपजे हिंसक आंदोलन के लिए छात्रों को उकसाने के मामले में पटना के चर्चित खान सर सहित कई अन्य कोचिंग (संचालकों) शिक्षकों पर राजधानी के पत्रकार नगर थाने में केस दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि यह मामला 24 जनवरी को राजेन्द्र नगर टर्मिनल के पास तोड़फोड़ और आगजनी से जुड़ा है. यहाँ जिन प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था उन्हीं के बयान के आधार पर खान सर,एस के झा सर,नवीन सर,अमरनाथ सर ,गगन प्रताप सर, गोपाल वर्मा सर सहित कई अन्य शिक्षकों पर केस दर्ज हुआ है. पटना के अलग-अलग कोचिंग संचालको सहित अज्ञात सैकड़ों लोगो के खिलाफ षड्यंत्र के तहत सड़क बाधित करने, दंडाधिकारियों, पुलिसकर्मियों को अपमानित करने एंव तोड़फोड़ करने के लिए आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.

Ravi sharma

Learn More →