IWC पटना वनश्री के मिशन सेनेटाइजेशन के तहत अमर शहीद सुनील कुमार के गांव तारानगर को किया गया सेनेटाइज-पटना

पटना-इनर व्हील कल्ब पटना वनश्री के द्वारा चलाये जा रहे सेनेटाइजेशन अभियान के तहत कल अमर शहीद सुनील कुमार के गांव तारानगर का सैनिटाईजेशन किया गया.क्लब की प्रेसिडेंट महिमा शर्मा द्वारा चलाये जा रहे इस मिशन सैनिटाईजेशन अभियान के माध्यम से तारानगर पंचायत के गांव तारानगर के लगभग दो सौ घरो को सैनिटाईज किया गया.
जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर तारानगर निवासी और पडरी माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक श्री जितेन्द्र प्रसाद अपने गांव में छिड़काव हेतू सोडियम हाइपोक्लोराईट केमिकल ले आये तथा दो दिनों में छिडकाव किये.आपको बता दे की तारानगर गांव पिछले दिनों शहीद सुनील कुमार, जो लद्दाख सीमा पर चीनी सैनिकों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हो गये थे उसे लेकर सुर्खियों में रहा है. आसपास के लाखों लोग एवं बिहार के कई मंत्री तथा राजनेता इस वीर सपूत को श्रद्धांजलि देने इस गांव मे पहुंचे थे.वही बिहटा के राघवपुर गांव में श्री रत्नेश्वर मिश्र के पुत्र आनन्द मिश्रा जो पेशे से शिक्षक हैं उन्होंने इस कार्यक्रम हेतू जितेन्द्र प्रसाद एवं युवा रौशन कुमार को ‘IWC पटना वनश्री’ के तरफ से केमिकल तथा ‘माँ वनदेवी महाधाम सैनिटाईजेशन अभियान’ के माध्यम से सैनिटाईजर मशीन उपलब्ध कराया.क्लब की प्रेसिडेंट महिमा शर्मा ने काफी खुशी जताते हुये कहा कि बिहटा प्रखंड एवं आसपास क्षेत्र के सभी ग्रामीण कोरोना महामारी को लेकर काफी जागरूक हो रहे हैं.जहां कहीं भी समाज में विपदा आएगी यह क्लब अपने स्तर पर पूरा सहयोग करने के लिये तैयार रहेगी.तारानगर गांव सैनिटाईज हो कर इस अभियान का हिस्सा बन चुका है.कोरोना का संक्रमण ग्रामीण हिस्सों में न फैले इसके लिये आप सब सावधानी बरतें और सरकार के लाॅकडाउन के नियमों का कड़ाई से अनुपालन करें.

बताते चलें कि IWC वनश्री क्लब सामाजिक सेवा करने वाले महिलाओं का छोटा समूह है जो आपसी सहमति एवं खुद के द्वारा कि गई आर्थिक मदद से सामाजिक कार्यों को पूरा करते हैं. पिछले माह में 22 जून 2020 को इसकी स्थापना हुई है तथा माँ वनदेवी के नाम पर इस क्लब का नाम ‘IWC पटना वनश्री’ रखा गया है.इस क्लब की नींव कोरोनाकाल में बनी है और इस संकटकाल में समाज को सुरक्षित और सबसे बढ़कर जागरूक रखने के लिए प्रतिबद्ध है.अबतक इन अड़तीस दिनों में 20 से ऊपर प्रशंसनीय कार्य इस क्लब के माध्यम से हुये हैं.’मिशन सैनिटाईजेशन’ के तहत अब तक आठ सौ से ऊपर घरों कि पूरी तरह सैनिटाईजेशन की गई है. जिससे लगभग पांच हजार से ऊपर लोग लाभांवित एवं हजारों लोग जागरूक एवं इस दिशा में क्रियांवित हुये हैं.महिमा शर्मा ने कहा कि
वनश्री क्लब समाज के सभी लोगों को जागरूक एवं सक्रिय रहने का आह्वान करती है एवं आशा करती है कि संक्रमण फैलने पर आप सभी सैनिटाईजेशन कर उस पर अंकुश लगाने में एक कदम भी पीछे नही हटेगें.

Ravi sharma

Learn More →