IWC पटना वनश्री के द्वारा जमशेदपुर मे मिशनरी ऑफ चैरिटी निर्मल हृदय को कराया गया जरूरत का सामान उपलब्ध-पटना

पटना-कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन मे लगातार मिशन सेनेटाइजेशन के तहत गांवों को सेनेटाइज करने,लोगो को जागरूक करने और जरूरतमंदो कि मदद करने के लिए IWC पटना वनश्री के द्वारा सतत प्रयास किया जा रहा है.कल्ब की ट्रेजरर नीतू सिंह लॉकडाउन के दौरान अपने ससुराल जमशेदपुर मे रह रही है.सेवा भाव दिल मे हो तो जहां भी रहे जरुरतमंदों कि मदद कि जा सकती है.इसी भाव से कल होने वाले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्होंने कल्ब कि ओर से जमशेदपुर में मिशनरी ऑफ चैरिटी निर्मल हृदय में पहुंचकर कुछ जरूरत का सामान मुहैया कराया. कल्ब कि अध्यक्षा महिमा शर्मा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि जहां अभी इस कोरोना महामारी के समय में कोई बाहर नहीं निकल रहा है वहीं हमारी कल्ब की ट्रेजरर नीतू सिंह ने अनाथालय में जाकर जरूरत के कुछ सामान यथा कपड़े ,सर्फ, साबुन, बिस्कुट आदि कल्ब की ओर से दिया.श्रीमती शर्मा ने कहा कि इनर व्हील क्लब पटना वनश्री का उद्देश्य है कि किसी भी परिस्थिति में जब भी जहां जितना बन सके हम तत्पर रहकर समाजहित में जितना बन सके अपना योगदान दें.

Ravi sharma

Learn More →