CAA के समर्थन करने पर बसपा विधायक निलंबित, भोपाल-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

भोपाल — बहुजन समाज पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा में अपनी विधायक रमाबाई परिहार को नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने के कारण पार्टी से निलंबित कर दिया है।
गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) का विरोध कर रही है। इस दौरान मध्यप्रदेश में पार्टी विधायक को इसका समर्थन करना महँगा पड़ गया। इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पार्टी ने विधायक रमाबाई परिहार को पार्टी से निलंबित कर दिया है।बीएसपी चीफ मायावती ने इस मामले में ट्वीट कर कहा है कि पार्टी लाईन से अलग चलने को लेकर परिहार को पहले भी चेतावनी दी गई थी, अब उनकी अनुशासनहीनता के चलते उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाता है। परिहार मध्य प्रदेश के पथेरिया से विधायक हैं।
मायावती ने ट्वीट किया, ‘बहुजन समाज पार्टी अनुशासित पार्टी है और अनुशासन तोड़ने पर पार्टी के सांसद/विधायक आदि के खिलाफ भी तुरंत कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश में पथेरिया से बीएसपी विधायक रमाबाई परिहार द्वारा सीएए का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।’

Ravi sharma

Learn More →