Breaking-आर्य समाज के नेता स्वामी अग्निवेश की हालत गंभीर-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — आर्य समाज के जाने-माने नेता स्वामी अग्निवेश की तबियत बिगड़ने के बाद नई दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलेरी साइंसेज (आईएलबीएस) में भर्ती कराया गया है , जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वे लिवर सिरोसिस से पीड़ित हैं और इलाज के दौरान उन्हें मल्टी ऑर्गन फेल्योर की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। डाक्टरों की विशेष टीम द्वारा उनकी स्थिति की कड़ी निगरानी की जा रही है।
गौरतलब है कि आर्य समाज के नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मंगलवार को आईएलबीएस में भर्ती हुये थे और तब से वह वेंटिलेटर पर हैं। अक्सर चर्चा में रहने वाले और समाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखने वाले स्वामी अग्निवेश ने 1970 में अग्निवेश ने आर्य सभा नाम की राजनीति पार्टी बनायी थी। 1977 में वे हरियाणा विधासनभा में विधायक चुने गये और हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री भी रहे। वर्ष 1981 में उन्होंने बंधुआ मुक्ति मोर्चा नाम के संगठन की स्थापनी की। उन्होंने 2011 में अन्ना हजारे की अगुवाई वाले भ्रष्टाचार-विरोधी आंदोलन में भी हिस्सा लिया था। हालांकि बाद में मतभेदों के चलते वह इस आंदोलन से दूर हो गये थे। वे धार्मिक मामलों में वार्ता के लिये एक वकील भी हैं।इसके अलावा वे सामाजिक सक्रियता के विभिन्न क्षेत्रों में शामिल हैं, जिसमें कन्या भ्रूण हत्या और महिलाओं की मुक्ति के खिलाफ अभियान शामिल हैं।

Ravi sharma

Learn More →