Big Breaking-पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन

नईदिल्ली-इस वक्त की सबसे बड़ी खबर दिल्ली से मिल रही है.जहां गंभीर हालत मे पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को एम्स में भर्ती कराया गया था.गौरतलब है की वह गंभीर बीमारी से पीड़ित थी.सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को हार्ट अटैक आने के बाद दिल्ली एम्स मे भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई मंत्री एम्स पहुंच चुके हैं.लोगों का पहुंचना बदस्तूर जारी है.हालांकि पार्टी या एम्स अस्पताल प्रबंधन की ओर से अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.सूत्र बताते हैं कि थोड़ी ही देर में आधिकारिक घोषणा की जाएगी.मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब 9 बजे उनकी तबियत बिगड़ी,जिसके बाद उन्हे एम्स में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली. सुषमा स्वराज काफी दिनों से बीमार चल रही थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.5 विशेषज्ञो की टीम लगातार उनकी तबियत पर नज़र रखे हुए थी.रात करीब 8 बजे उन्होंने आखिरी ट्वीट किया था,उसके बाद उनकी तबियत अचानक बिगड़ गयी. रात करीब 9 बजे उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया.वो 67 साल की थी. तमाम बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री एम्स पहुंच रहे है.

Report By Arvind Tiwari

Ravi sharma

Learn More →