AK-47 सहित कई अत्याधुनिक हथियारों का मास्टरमाइंड स्मगलर संतोष सिंह ने आरा कोर्ट में किया सरेंडर-

साकेंतिक तस्विर

पटना-बिहार मे एके 47 का मामला इन दिनो बेहद चर्चा मे है.इसी क्रम मे अंतरराष्ट्रीय आपराधिक गिरोहों को एके-47 जैसे अत्याधुनिक हथियार और ग्रेनेड,लॉन्चर की सप्लाई करने वाला मास्टरमाइंड हथीयार तस्कर संतोष सिंह ने आरा सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.माना जा रहा है की NIA की दबिश के कारण संतोष ने आत्मसमर्पण किया है.आपको बता दे की संतोष बीते 7 फरवरी को पूर्णिया में मिले ग्रेनेड लांचर, एके-47 और 18 सौ जिंदा कारतूस के मामले का मास्टरमाइंड है.

इस केस को लेकर NIA कोर्ट ने संतोष सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.वही आपको बता दे की पूर्णिया पुलिस ने म्यांमार बॉर्डर के जरिये नागालैंड के नागा विद्रोहियों की सांठ-गांठ से चलाए जा रहे हथियार स्मगलिंग के नेटवर्क का बड़ा खुलासा 7 फरवरी को किया था.देश के कुख्यात गैंगस्टर,बड़े आपराधिक गिरोहों और माओवादियों को हथियार सप्लाई करने के आरोपी संतोष सिंह के विरुद्ध NIA कोर्ट ने जून में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.

Ravi sharma

Learn More →