प्रभारी मंत्री ने बिलासा ताल में किया रूद्राक्ष पौधरोपण-बिलासपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर –लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज बिलासा ताल परिसर में रूद्राक्ष पौधरोपण किया। इसके पूर्व उन्होंने शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय के दिव्यांग बच्चों के लिये एसईसीएल के सीएसआर मद से प्रदत्त 49 सीटर वाहन एवं जस्टिस तन्खा मेमोरियल रोटरी स्कूल के दिव्यांग बच्चों हेतु जिला प्रशासन द्वारा प्रदत्त 24 सीटर वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय एवं श्रीमती रश्मि सिंह भी मौजूद थीं। रूद्राक्ष पौधरोपण एवं वन महोत्सव के इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने भी पौधरोपण किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री साहू ने स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस पर अपनी शुभकामनाएं देते हुये कहा कि देश की स्वतंत्रता की गरिमा को बनाये रखें। श्री साहू ने आचार्य श्री गिरधर शर्मा द्वारा रूद्राक्ष पौधरोपण के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने उनके द्वारा 108 रूद्राक्ष पौधरोपण नवा रायपुर में किये जाने के आग्रह पर कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे। साथ ही प्रयास करेंगे कि नवा रायपुर में आरक्षित जगहों पर रूद्राक्ष पौधरोपण कर आचार्य के सपना को पूरा करेंगे। प्रभारी मंत्री ने एसईसीएल सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को रचनात्मक कार्य की दिशा में आगे आने के लिये आव्हान किया।

Ravi sharma

Learn More →