दो दिवसीय प्रवास पर लखनऊ पहुंचे महामहिम राष्ट्रपति

दो दिवसीय प्रवास पर लखनऊ पहुंचे महामहिम राष्ट्रपति

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

लखनऊ – महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज दो दिवसीय दौरे पर कानपुर से विशेष ट्रेन (प्रेजिडेंशियल एक्सप्रेस) से लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहाँ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल , मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ , राज्‍य सरकार के मंत्री सतीश महाना , लखनऊ की महापौर संयुक्‍ता भाटिया , मुख्‍य सचिव आर०के० तिवारी और पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी समेत कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। रेलवे स्टेशन से राजभवन पहुंचकर राष्ट्रपति ने राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनकी छवि पर प्रकाश डालते हुये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां महामहिम शाम को न्यायाधीशों के साथ हाई टी के कार्यक्रम में शामिल हुये। आज लोकभवन से राष्ट्रपति डॉ. आंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र का वर्चुअल शिलान्यास भी करेंगे। लोकभवन में करीब एक घंटे का कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सहित दलित नेता भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद आज शाम को राष्ट्रपति राजभवन से प्रस्थान कर विशेष विमान से दिल्ली के लिये रवाना होंगे। बतादें महामहिम राष्ट्रपति दो दिवसीय प्रवास पर लखनऊ पहुंचे हुये हैं। इसके पहले वे तीन दिवसीय कानपुर प्रवास के दौरान अपनी कर्मस्थली कानपुर देहात के पुखरायां पहुंचे थे। राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद और बेटी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में शामिल रहे। पुखरायां में मुख्य कार्यक्रम से पहले राष्ट्रपति ने अपने कुछ खास पुराने परिचितों , दोस्तों से मुलाकात की। वहीं कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति अपने पुराने दोस्त सतीश मिश्रा का हालचाल लेने उनके आवास पहुंचे। राष्ट्रपति ने पुखरायां में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण भी किया. राष्ट्रपति करीब साढ़े तीन घंटे पुखरायां में रुके।

Ravi sharma

Learn More →