2 जवानो की हत्या मामले मे छपरा जिप अध्यक्ष सहित सात नामज़द,डीजीपी ने दी श्रद्धांजलि-

मढ़ौरा-बिती रात छपरा जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र स्थित बाजार पर SIT के दो जवानों की हत्या के मामले में मुठभेड़ मे जख्मी तीसरे जवान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.प्राथमिकी मे छपरा जिप अध्यक्ष मिना अरूण सहित 7 लोगों को नामजद किया गया हैं ,इस मामले में छपरा के पुलिस कप्तान हरि किशोर राय ने बताया की इस मामले में जिला परिषद अध्यक्ष मिना अरूण सहित 7 लोगों के खिलाफ नामज़द प्राथमिकी दर्ज की गई है,पुलिस हत्या में शामिल सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं.वही इस घटना से लोग हतप्रभ है.और प्रशासनीक हलकों मे आक्रोश है.वही आज मृत जवानो को श्रद्धांजलि देने पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा की किसी भी सूरत में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.आपको बता दें कि शहीद जवानों को छपरा पुलिस लाइन मैदान में श्रद्धांजलि दी गई.यहां मौके पर डीजीपी बिहार,डीआईजी सारण,पुलिस अधीक्षक सारण,जिलाधिकारी सारण सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने नम आंखों से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.

Report By Manish Tiwari

Ravi sharma

Learn More →