15 अगस्त को लेकर बदले रहेंगें राजधानी के कई ट्रैफिक रूट-पटना

प्रतीकात्मक तस्वीर

पटना-राजधानी के गाँधी मैदान मे हो रहे 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर यातायात में कई परिवर्तन किए गए हैं.सुबह सात बजे से लेकर समारोह समाप्त होने तक ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. सुबह ट्रैफिक में थोड़ा बदलाव रहेगा. फ्रेजर रोड का पश्चिमी फ्लैंक डाकबंगला से गांधी मैदान तक सुबह सात बजे से समारोह की समाप्ति तक आम यातायात के लिये बंद रहेगा.कोतवाली T से पुलिस लाइन तक पूरब की ओर से जाने वाले सभी रास्ते कार्यक्रम की समाप्ति तक आम यातायात के लिये बंद रहेंगे.निजी वाहन फ्रेजर रोड में स्टेशन से डाकबंगला होकर पूरब की ओर भट्टाचार्या चौक,पीरमुहानी होते हुए नाला रोड की ओर जा सकते है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

यदि कोई वाहन एक्जीविशन रोड आ जाती है, तो उसे बिग बाजार के सामने वाले कट से पुन: वापस भट्टाचार्या मोड़ भेज दिया जायेगा.चिरैयाटांड़ दुर्गा मंदिर के ऊपर अथवा नीचे से मालवाहक वाहन उत्तर गोरिया टोली के तरफ नहीं आएगी. मीठापुर ROB गोलंबर से मालवाहक वाहन उत्तर की तरफ बुद्ध मार्ग में नहीं आएगी और ब्लॉक गोलंबर से कोई भी मालवाहक वाहन उत्तर गोरिया टोली से आयकर गोलंबर तक नहीं आएगी. बेली रोड में थाना चौकी से भट्टाचार्या रोड चौराहा तक किसी भी प्रकार के मालवाहक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.पुलिस लाइन से कोई व्यवसायिक वाहन गांधी मैदान की ओर अथवा दक्षिण की तरफ बुद्ध मार्ग में नहीं आएगी, वहीं से वापस पश्चिम चली जाएगी. पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाले ऑटो पटना जंक्शन डाक बंगला चौराहा से दाहिने मुड़कर न्यू डाक बंगला रोड – भट्टाचार्य रोड चौराहा से बायें मुड़कर एक्जीविशन रोड में बिग बाजार से दक्षिण कट तक आएगी और वहां से वापस भट्टाचार्य चौराहा मोड़-सीडीए बिल्डिंग गोरियाकोठी होते हुए पटना जंक्शन तक जाएगी. इंजीनियरिंग कॉलेज से चलने वाली नगर सेवा की बसें गांधी चौराहा,मछुआ टोली,दरियापुर तिराहा से नाला रोड पीसीडीए गोरिया टोली होते हुए वापस आएगी. इसके साथ ही न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. इसको लेकर ट्रैफिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

Team Report

Ravi sharma

Learn More →