होली महोत्सव पर सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव ने थानाध्यक्ष व पत्रकारों को किया सम्मानित–

तरैया(सारण)–सनातन धर्म में होली हिन्दुओं के उल्लसित हृदय का त्योहार है। यह मन की मस्ती और आत्मा के उल्लास के साथ एक दूसरे से प्रेम पूर्वक मिलने एवं रंग-अबीर, गुलाल लगाकर खुशियां बांटने का त्योहार हैं।

सर्वत्र होलिकोत्सव की धूम मची हुई थी। खेतों में फागुन, रेतों में फागुन, खलिहानों में फागुन और भारत के मठ-मंदिरों के साथ-साथ सभी सनातनियों के घरों में भी फागुन का उल्लास और धर्म, संस्कृति का सुन्दर दृश्य दिखाई पड़ रहा है। होली का यह पर्व प्रेम उत्साह के साथ उमंग एवं एक-दूसरे से प्रेम-पूर्वक मिलने का त्योहार है। उक्त बातें सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव आचार्य सुनील कुमार तिवारी ने अपने आवास पर आयोजित पारंपरिक होली महोत्सव के दौरान कहीं। इस पारंपरिक होली महोत्सव के दौरान व्यास रौशन कुमार एवं उनकी टीम के द्वारा शास्त्रीय संगीत मृदुल भाषा में होली के गीतों से उपस्थित सभी लोगों का उत्साहवर्धन किया गया। होलिकोत्सव में ढोलक और झाल पर खुलकर “बाबा हरिहर नाथ सोनपुर में होली खेलें महादेव” के साथ-साथ कई फगुआ गीत गाकर तन-मन और हर्ष उल्लास के साथ उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को शुद्ध-सुगंधित रंग-अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई और शुभकामना दी।

इस दौरान सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव ने तरैया थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह एवं पत्रकार नवल रंजन श्रीवास्तव, चंदन कुमार चंचल प्रख्यात शिक्षक व एमजीटी के निदेशक मुकेश अभिनंदन समेत अन्य आगंतुक अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित कर रंग अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई और शुभकामना दिए।

मौके पर तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, सरपंच बिगम राय, ललन राम, सरपंच नितेश सिंह, शत्रुघ्न सिह, डॉ मनोज कुमार पंडित, शिक्षक मुकेश अभिनंदन कुमार, भाजपा नेता अमरनाथ सिह, हरिकिशोर सिंह, नगीना महतो, शत्रुघ्न महतो, कमलेश तिवारी, मंटू बाबा, साजन तिवारी, गौतम साहनी, हरिशंकर पाठक, मुनटुन सिंह, संजय तिवारी, नीरज तिवारी, धीरज तिवारी, सुधीर तिवारी, तुकर राम, मिथलेश साह, बलराम राम, धूपनारायण राय, ललन सिंह, हरिहर राय, उमेश सिंह, प्रिंस ठाकुर, नंदकिशोर सिंह, शंकर ठाकुर, राजन तिवारी, विश्वनाथ राम, धनंजय पाठक, टनटन सिह, सरोज सिह, रंजन तिवारी, संतोष पांडेय, राजु तिवारी, मुन्ना सिह, चितरंजन कुमार, रामनाथ साह, सरल ठाकुर, राजेश महतो, अवघेश सिह, अभिरंजन कुमार, अशोक सिह, कामेश्वर साह, राजेंद्र साह, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Ravi sharma

Learn More →