हरिहरक्षेत्र-श्री गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर “डिवाईन इंडिया सायंस एण्ड स्प्रिचुअल हैप्पीनेस एसोसिएशन-दिशा” के संपूर्णाश्रम मे गुरु पूजन और पूर्ण चंद्र ध्यान का आयोजन-

हाजीपुर,हरिहरक्षेत्र-आज रविवार को श्री गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर “डिवाईन इंडिया सायंस एण्ड स्प्रिचुअल हैप्पीनेस एसोसिएशन-दिशा” के संपूर्णाश्रम ध्यान आश्रम,बुद्धा काॅलोनी,अदलवाङी,हरिपुर/हाजीपुर,हरिहरक्षेत्र, वैशाली के प्रांगण में भौतिक दूरी का ध्यान रखते हुए गुरुओं के गुरु महागुरु भगवान शंकर एवं माता पार्वती के साथ दुनिया के समस्त गुरुओं से दिव्य ऊर्जा ग्रहण करने के लिए गुरु पूजन एवं पूर्ण चंद्र ध्यान का कार्यक्रम रखा गया। कोरोना वायरस के कारण पुरे आयोजन को आॅनलाईन भी किया गया।जिसमें साहपुर पटना,सबलपुर,सोनपुर के शान्ति धाम,मोतीहारी,राँची,दिल्ली, हरिद्वार,आबु धाबी,कनाडा,सिंगापुर इत्यादि स्थानों के भक्तों ने भी भाग लिया.सर्वप्रथम व्यास पूजन, गुरुपूजन करके गुरुमंत्र गायत्री से विश्वकल्याणार्थ हवन यज्ञ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थापक सचिव व प्राणिक हीलर आचार्य राजेश तिवारी ने बताया कि गुरु यानी जो अंधकार से प्रकाश कि ओर ले चले। आज जरुरत है योग्य शिष्य बनने कि जो अपने जीवन को महान बनाने,मानव जीवन को सफल बनाने के लिए संकल्पित हो। आज गुरु तो बहुत हैं,लेकिन योग्य शिष्यों कि कमी है।सभी पूर्णिमा को दैवीय सकारात्मक ऊर्जा सभी प्राणियों के लिए समान रुप से बरसती है।लेकिन गुरु पूर्णिमा,आषाढ मास में होती है,आज के दिन से गुरु मंडल,शिव एवं शक्ति की ऊर्जा विशेष रुप से बरसती है।मानो पुरा श्रावण हि इस काम के हेतु गुरु उत्सव मन रहा हो।इसलिए जरुरत है योग्य शिष्य बनकर अपनी पात्रता सिद्ध करते हुए उस दिव्य एनर्जी को ग्रहण करके अपने जीवन को सही माने में सार्थक किया जाए।इस अवसर पर अर्हाटिक योगी एवं प्राणिक हीलर पं० दिनेश तिवारी ने ग्रेंड मास्टर चोआ कोक सूई द्वारा बताई गयी जूङवें हृदय पर ध्यान पूर्ण चंद्र ध्यान कराया।दिशा के मिडिया प्रभारी एवं उन्नत प्राणिक हीलर पं० उमेश तिवारी ने बताया कि इस बार कोरोना वायरस से बचते हुए यह पर्व मनाना भी हमें अंतरमन कि शक्तिओं को जाग्रत करने कि ओर इशारा कर रही है।अत: आयें पुरे श्रावण मास में अपने को ट्विन हर्ट मेडिटेशन से जोङ कर दिव्य ऊर्जा को महा गुरु भगवान भोलेनाथ एवं माता शक्ति से प्राप्त करें।इस अवसर पर मुख्य रूप से दिनेश तिवारी, रमेश तिवारी, अमित कुमार, आकाश जैसवाल, राजू कुमार, किशोर कुणाल, ज्ञानी कुमार, श्रीमती सविता तिवारी, पुष्पांजलि प्रज्ञा, अन्यपूर्णा,अनुराधा, प्रबोध तिवारी, प्रणव एवं अर्णव तिवारी इत्यादि लोग शामिल थे।

Ravi sharma

Learn More →