हत्या मामले में मां बेटे सहित अपचारी बालक गिरफ्तार-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————-
रायपुर — अपनी मजदूरी के पैसा लेने हेतु हुये विवाद में चंगोराभाठा के बीएसयूपी कॉलोनी में माँ, बेटे और अपचारी बालक ने मिलकर धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों से अपराध में प्रयुक्त धारदार हथियार एवं खून लगे कपड़े जप्त किये हैं। घटना की सूचना मिलने पर डीडीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया संगीता उर्फ गीता साहू ने थाना डीडी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गोंदवारा में किराये के मकान ने रहती है तथा प्रार्थी का भाई गोरे यादव बीएसयूपी कालोनी चंगोराभाठा डीडीनगर में रहता है। गत दिवस प्रार्थिया अपने पति के साथ अपने लड़के को ढुढंते हुये अपने भाई के घर बीएसयूपी कालोनी चंगोराभाठा आयी जहां प्रार्थिया का लड़का घर में उपस्थित था। इस दौरान रात्रि करीबन 09.00 बजे प्रार्थिया अपने भाई गोरे यादव के घर में अपने पति के साथ बातचीत कर रही थी उसी समय प्रार्थिया के भाई की पड़ोसन चन्द्रिका डेकाटे प्रार्थिया के साथ लड़ाई-झगड़ा करने लगी। जिस पर प्रार्थिया बोली कि तुम्हारे लड़के के साथ मेरा लड़का काम पर जाता था कि तुम्हारे लड़के ने मेरे लड़के को आधा पैसा दिया और बाकी पैसा नहीं दिया है। इस बात पर चन्द्रिका डेकाटे का लड़का करण डेकाटे एवं अपचारी बालक दोनों वहां पर आये और प्रार्थिया के पति के साथ लड़ाई-झगड़ा करते हुये करण डेकाटे एवं उसकी मां चन्द्रिका डेकाटे प्रार्थिया के पति के हाथ को पकड़ लिये एवं अपचारी बालक घर के अन्दर से किसी धारदार हथियार को लेकर आया एवं प्रार्थिया के पति ओम प्रकाश साहू पर जानलेवा हमला करते हुये छाती एवं पेट के पास मारा तथा मारपीट कर सभी लोग वहां से भाग गये , वही प्रार्थिया का पति जमीन पर गिर गया। जिस पर प्रार्थिया के पति ओम प्रकाश साहु को तुरन्त ईलाज के लिये पहले प्रथामिक स्वास्थ केन्द्र चंगोराभाठा ले गये वहां से तुरन्त 108 एम्बुलेंस के सहायता से मेकाहारा ईलाज के लिये गये जहां डाॅक्टर द्वारा प्रार्थिया के पति ओम प्रकाश साहु को मृत घोषित कर दिया गया। जिस पर आरोपियों/अपचारी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 116/21 धारा 302 , 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। वहीं हत्या की घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले , नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती मनोज ध्रुव एवं थाना प्रभारी डीडी नगर योगिता खापर्डे को आरोपियों/अपचारी बालक की पतासाजी कर तत्काल गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना डीडीनगर की टीम द्वारा आरोपियों/अपचारी की पतासाजी करते हुये घटना में संलिप्त आरोपी चन्द्रिका डेकाटे (35 वर्षीया) पति स्व०प्रीतम डेकाटे , करण डेकाटे (19 वर्ष) पिता स्व० प्रीतम डेकाटे एवं अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों/अपचारी द्वारा पैसे की लेन-देन को लेकर हुये आपसी विवाद में ओम प्रकाश साहू की हत्या करना स्वीकार किया गया।आरोपियों/अपचारी की निशानदेही पर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार एवं खून लगे कपड़े जप्त किया जाकर आरोपियों/अपचारी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

Ravi sharma

Learn More →