नवनियुक्त राज्य सूचना आयुक्तों ने ली शपथ-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————-
रायपुर – राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आज राजभवन के दरबार हाल में आयोजित समारोह में नवनियुक्त राज्य सूचना आयुक्त मनोज कुमार त्रिवेदी एवं धनवेन्द्र जायसवाल को छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के राज्य सूचना आयुक्त के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इन दोनों के साथ अब भूपेश सरकार में चार वरिष्ठ पत्रकारों को स्थान दिया जा चुका है। पहली बार किसी सरकार में पत्रकारों कोे इतने बड़े पैमाने में स्थान दिया गया है। इनकी नियुक्ति से पत्रकार जगत में हर्ष का माहौल है। बताते चलें कि मनोज त्रिवेदी का भी दो दशक लंबा पत्रकारिता का अनुभव रहा है। वो अलग-अलग अखबारों में मार्केटिंग के क्षेत्र में पदस्थ रहे हैं। कार्यकाल के दौरान सूचना आयुक्त को करीब 2.25 लाख रुपये सैलरी और गाड़ी-बंगला सहित अन्य तमाम सरकारी सुविधा मिलेगी। इन दोनों सूचना आयुक्त का कार्यकाल तीन साल का होगा। इस शपथ के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य सूचना आयुक्त एम. के. राउत, राज्य सूचना आयुक्त ए.के. अग्रवाल, सामान्य प्रशासन के सचिव डी.डी. सिंह, राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के सचिव आई. आर. देहारी एवं नवनियुक्त राज्य सूचना आयुक्तों के परिजन और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Ravi sharma

Learn More →