हत्या के नियत से मारपीट के तीन आरोपी जेल दाखिल-जांजगीर चांपा

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

➖➖➖➖➖➖➖

जांजगीर चांपा – पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने की नियत से मारपीट करने वाले तीन आरोपियों सहित एक विधि से संघर्षरत बालक को कोतवाली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल एवं विधि से संघर्षरत बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया। इस संबंध में पुलिस मीडिया ग्रुप से मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थी अमन राठौर दिनांक 27 फरवरी को साढ़े बारह बजे कचहरी चौक में आकर मोनू के गन्ना रस जूस दुकान में गन्ना रस पी रहा था। तभी दिव्यांश यादव , विकास यादव , दुर्गेश यादव एवं एक विधि से संघर्षरत बालक चारों एक राय होकर दिव्यांश यादव हाथ में चाकू , विकास यादव बेसबाल लेकर आये और पुरानी रंजिश को लेकर प्रार्थी को अश्लील गाली गलौच देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट करते हुये दिव्यांश प्रार्थी के गले को जान से मारने की नियत से दबा रहा था और अपने पास रखे चाकू से तथा विकास बेसबाल बेट से मारने लगे। प्रार्थी बीच बचाव कर भागने लगा तब दिव्यांश यादव चाकू एवं विकास बेसबाल फेंककर मारा तथा दुर्गेश यादव एवं विधि से संघर्षरत बालक पत्थर फेंककर मारे जिससे प्रार्थी के पीठ में चोंट आया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 169 / 2023 धारा 307 भादवि 25 , 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी दिव्यांश यादव उम्र 20 वर्ष , विकास यादव उम्र 19 वर्ष , दुर्गेश यादव पिता उम्र 19 वर्ष सभी निवासी रमन नगर जांजगीर एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जहां से तीनों आरोपियों को जेल एवं विधि से संघर्षरत बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केंवट , उप निरीक्षक बी०पी० तिवारी , सउनि लम्बोदर सिंह , प्रधान आरक्षक मोहन साहू , आरक्षक भूपेन्द्र टण्डन , बाल्मिकी राठौर , सोमेश शर्मा एवं नीलम जांगड़े का विशेष योगदान रहा।

Ravi sharma

Learn More →