स्वास्थ्य और ऊर्जा के लिये खेल महत्वपूर्ण — राज्यपाल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————-
भिलाई — जिस तरह अच्छी शिक्षा और संस्कार जीवन के लिये जरूरी है, उसी तरह स्वस्थ और ऊर्जा से भरपूर जीवन के लिये खेल महत्वपूर्ण है। जूनियर टूर्नामेंट जैसे खेलों के आयोजनों से हमें मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी, साथ ही ऊर्जा का संचार भी होगा। हर किसी को कोई ना कोई खेल खेलना चाहिये। खेल किसी भी परिस्थिति में और हर चुनौती से लडऩे की क्षमता पैदा करती है। खेल हमें सिखाते हैं कि कभी हिम्मत ना हारे और निरंतर अपने कार्यों में लगे रहें।जो भी व्यक्ति समर्पण भाव से और लगन के साथ मेहनत करता है उसे जरूर लक्ष्य की प्राप्ति होती है।
उक्त बातें महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उईके ने इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन एवं आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ एवं भिलाई स्टील प्लांट के सहयोग से हो रहे वर्ल्ड जूनियर टेनिस टूर्नामेंट के शुभारंभ करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट का आयोजन भिलाई और छत्तीसगढ़ के लिये ऐतिहासिक है। इस आयोजन के माध्यम से हमारे प्रदेश की प्रतिभा को आगे बढ़ने के लिये गहरी प्रेरणा मिलेगी। इस दौरान उन्होंने टेनिस का रैकेट थामकर मैदान में खेल का आनंद भी लिया। राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेलों के विकास की व्यापक संभावनायें है। ग्रामीण और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण इस प्रदेष में ऊर्जावान और स्फूर्तिवान प्रतिभायें भी सहज रुप से सुलभ हैं। छत्तीसगढ़ के इन प्रतिभाओं को सामने लाने के लिये औद्योगिक समूहों , समाजिक संस्थाओं को भी पहल करनी चाहिये। निश्चित ही हमारे प्रदेश के युवा भी खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दास गुप्ता ने कहा कि इस मौके पर उन्होंने कहा कि सेल द्वारा हमेशा खेल प्रतिभाओं को उभारने की दिशा में काम किया जाता है। हम लगातार खेल प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में काम कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट में 110 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिनमें भारत , अमेरिका ,स्पेन , फ्रांस , बेल्जियम , रोमानिया , कजाकिस्तान के खिलाड़ी शामिल हैं।

Ravi sharma

Learn More →