स्पेशल इवेंट के माध्यम से बच्चों ने देखा सुर्यग्रहण का अदभुत दृश्य-पटना

पटना-स्वयंसेवी संस्था प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा आज इवेंट के माध्यम से संचालित विशेष शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 8 विद्यालयों (म० वि० कुम्हंरार,म० वि० जलकद्दरबाग,बालक म० वि० बेगमपुर,म० वि० कैमाशिकोह, मैकेंजी,म० वि० गुलजारबाग,आर्य कन्या प्रा० वि०,म० वि० राजभवन, कन्याा म० वि० गर्दनीबाग) के 665 बच्चों तथा सेकेंड चांस कार्यक्रम के चार केंद्रों (गायघाट, त्रिपोलिया, नून का चौराहा,मालसलामी) की 106 छीजनग्रस्तं बालिकाओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सूर्यग्रहण की पूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया।

जिसमें रोल प्ले‍, सूर्यग्रहण कैप, सोलर फिल्टर चश्में तथा बॉल मिरर का प्रयोग कर रोचक तरीके से आंशिक सूर्यग्रहण के दृश्य को दिखाया गया। बच्चे इस दृश्य को देखने के बाद अपनी-अपनी कॉपियों पर सूर्यग्रहण दृश्य का चित्र एवं समय को दिखाया।

इस क्षण कि पूरी गतिविधियों से बच्चे काफी उत्सुक दिखे।इस कार्यक्रम के सफलता पूर्वक संचालन में विद्यालय के शिक्षक गण,प्रधानाध्यापक, संकुल समन्वयकों तथा प्रथम से कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय, टीम लीडर सुधांशु कुमार, मो० सोहेल,अमन कुमार,चंदन कुमार शिवानी घोष, रोजी तथा अन्य सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा।

Ravi sharma

Learn More →