सूबे के कई जिलों मे मनाया गया पंच-सरपंच संघ का वार्षिकोत्सव, सरकार कि चुप्पी से आदोंलन को बाध्य हो रहे न्यायिक जनप्रतिनिधि-

पटना-सूबे के विभिन्न जिलों यथा मधुबनी,खगड़िया,भभुआ आदि कई जिलों मे बिहार प्रदेश पंच-सरपंच संघ का वार्षिकोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.मधुबनी मे हुए कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे चाण्कया नेशनल लॉ युनिवर्सिटी के पंचायती राज विभाग,बिहार के चेयर प्रो० डा० एसपी सिंह साथ हि विशिष्ट अतिथि के रुप मे पंच-सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने शिरकत कि.कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री निराला ने कहा कि संघ के द्वारा बिहार सरकार को संघ कि मांगो पर विचार करने और उसे पूरा करने के लिए अल्टिमेटम दिया गया था,जिसपर सरकार कि अब तक कि चुप्पी यह इशारा करती है कि सरकार आसानी से हमारे हित मे नहीं सोचेगी.सरकार के इस रवैये से सुबे के पंच परमेश्वरो मे संबंधित विभाग एवं सत्ताधारी नेतृत्व के प्रति असंतोष बढ़ रहा है.सरकार अविलंब ग्राम कचहरी और इसके निर्वाचित प्रतिनिधियों को वेतन,भत्ता,पेंशन,सुरक्षा,स्वास्थ्य और बीमा सुविधा सहित सर्वसूविधा संपन्न बनाए अन्यथा सरपंच,उपसरपंच,पंच भाई-बहन चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन चलाने को बाध्य होंगे जिसकी पूरी जवाबदेही बिहार सरकार कि होगी. वही उन्होंने चाणक्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण को सराहा साथ हि यह कहा कि यह कार्य वर्ष 2006 से ही चलाना चाहिए था.श्री निराला ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आदेश उनके हि पंचायतीराज विभाग के मंत्री नहीं मानते है. उदाहरणार्थ मुख्यमंत्री द्वारा जारी आदेश व वक्तव्य को 6 वर्ष बाद भी विभाग पुरा नही कर सका है. अगर अब भी पंच परमेश्वर के प्रस्तावित मांगो को पुरा नही किया गया तो आगामी विधानसभा चुनाव मे सत्ताधारी दल को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा.

Ravi sharma

Learn More →