सौरव गांगुली की हुई सफल एंजियोप्लास्टी,खतरे से बाहर-कोलकाता

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————
कोलकाता — भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली (48 वर्षीय) को शनिवार सुबह हल्का दिल का दौरा पड़ा। उनको सीने में दर्द की शिकायत के बाद दक्षिण कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि जिम में एक्सरसाइज करते वक्त उनकी तबियत खराब हो गई. उन्हें हाथ और पीठ में दर्द महसूस हुआ और आँखों के सामने अंधेरा छा गया , साँस लेने में तकलीफ हुई। इसके बाद उन्हें बिना किसी देरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उस समय उनकी पल्स 70/मिनट थी और बीपी 130/80 मिमी एचजी था। ECG और ECO टेस्ट की रिपोर्ट के बाद शाम को उनकी एंजियोप्लास्टी की गयी। डॉ० जय शाह ने बताया कि सौरव की एंजियोप्लास्टी की गयी , जिसके बाद दिल की नसों में स्टेंट डाला गया। अब उनकी हालत स्थिर है , वे होश में हैं , खतरे की कोई बात नहीं है। किंतु सौरव गांगुली को अभी अस्पताल में ही रहना पड़ेगा। सौरव गांगुली की तबीयत बिगड़ने के बाद जैसे ही यह खबर फैली, तो सोशल मीडिया पर प्रशंसक उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांँगने लगे। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, बीसीसीआई और पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने गांगुली के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

Ravi sharma

Learn More →