सोनपुर-बालू लदी नाव डूबी,स्थानीय लोगो ने कुछ बालू मजदूरों को बचाया,कई लापता-

सोनपुर-सारण जिले के सोनपुर प्रखंड के सबलपुर पश्चिमी पंचायत स्थित घाट के समीप गंगा नदी मे एक बालू लदे नाव के डूबने की सूचना है.नाव मनेर कि ओर किसी जगह की बताई जा रही है.हादसे के वक्त किनारे खड़े नाविकों और स्थानीय लोगो ने नाव पर सवार कुछ बालू मजदूरों को बचा लिया.हालांकि उक्त नाव पर कितने बालू मजदूर और नाविक सवार थे यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.

वही स्थानीय लोगो के मुताबिक उक्त नाव पर 19 लोग सवार थे जिनमे अधिकांश लोगो को बचा लिया गया है.दो-तीन लोग लापता बताये जा रहे है.हालांकि नाव पर सवार और लापता लोगो की वास्तविक संख्या के संबंध मे अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. प्रशासन मौके पर मौजूद है.आपको बता दे कि सूबे मे प्रशासन की रोक कि लाख कोशिशों के बाद भी अवैध बालू का कारोबार लगातार जारी है.बालू खनन के दौरान सूरक्षात्मक उपायों कि नजरअंदाजी अक्सर इस तरह के घटनाओं को आमत्रंण देती रहती है.

Ravi sharma

Learn More →