सोनपुर-केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लिया कटाव से हो रहे क्षति का जायजा,स्थाई समाधान के लिए पूरा प्रयास करने का दिया आश्वासन-

सोनपुर-सूबे मे हर साल लाखो लोग बाढ़ से प्रभावित होते है.मौजुदा सरकारों के द्वारा विभिन्न इलाकों को कटाव से बचाने के लिए तात्कालीक उपाय भी किए जाते है.जो मुख्यत: लूट-खसोट का एक बड़ा जरीया भी बनता है.सारण जिले का चार पंचायतों वाला एक बड़ा गांव सबलपुर भी हर साल बाढ़ की विभीषिका को झेलता है.बीते कई दशकों से यहां के लोग इस उम्मीद मे है कि कोई सरकार बाढ़ और कटाव की समस्या से बचाव का कोई स्थायी समाधान करेगी,मगर अब तक नतीजा शुन्य रहा है.इस बीच सैकड़ो ग्रामीणों के घर कटाव कि चपेट मे आ चुके है और वो विस्थापन का दर्द झेल रहे है.बीते कुछ दिनो से स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की नजर इस समस्या पर पड़ी है.इसी क्रम मे आज केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सबलपुर गांव के कई क्षेत्रों में गंगा के कटाव से हो रहे क्षति का जायजा लिया.

मौके पर मौजुद स्थानीय लोगो को हर वर्ष कटाव से हो रही क्षति और विस्थापन को रोकने के लिए अपने स्तर से हर संभव प्रयास करने और सरकार पर दबाव बनाने का आश्वासन दिया.मौके पर मौजुद ग्रामीणों ने फुल-मालाओं से उनका स्वागत किया.गौरतलब है कि यह गांव क्रांतिकारियों की भूमि रही है.और कभी सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का राजनितीक गढ़ भी रहा है.बहरहाल यहां के लोगों के जेहन मे यह सवाल अब भी है कि क्या मौजुदा एनडीए सरकार इस गांव को बचाने का कोई स्थायी समाधान करेगी या आश्वासन कि बातें आगामी विधानसभा चुनाव का महज चुनावी स्टंट साबित होगा.

Ravi sharma

Learn More →