सूचना प्रसारण मंत्री ने किया आजादी क्वेस्ट मोबाइल गेम लॉन्च

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
नई दिल्ली – आजादी क्वेस्ट मोबाइल गेम स्वतंत्रता संग्राम में स्वतंत्रता सेनानियों और गुमनाम नायकों के योगदान को स्वीकार करने के लिये सरकार द्वारा किये गये प्रयासों की एक श्रृंखला में एक है। इस गेम को आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की कहानियों को लोगों के सामने लाने के लिये पेश किया गया है। इस आनलाइन लर्निंग मोबाइल गेम्स सीरीज को जिंगा इंडिया के सहयोग से डेवलप किया गया है। ये गेम ऑनलाइन गेमर्स के विशाल बाजार में प्रवेश करने और गेम के माध्यम से उन्हें शिक्षित करने की एक कोशिश है।
उक्त बातें केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आजादी क्वेस्ट मोबाइल गेम को लॉन्च करते हुये कही। उन्होंने कहा कि आज गेम की दुनियां मे भी हमारा देश लगातार तरक्की कर रहा है और वर्ष 2023 तक ये उम्मीद है कि देश मे 45 करोड़ गेमर्स हो जायेंगे। केन्द्रीय मंत्री ने कहा आजादी क्वेस्ट ऑनलाइन गेम्स स्वतंत्रता संग्राम पर प्रामाणिक और सुलभ जानकारी का खजाना हैं। इस मोबाइल ऐप का उद्देश्य ऑनलाइन गेम के जरिये देश के उन नायकों के बारे में बताना है जिन्होंने देश की आजादी विकास में सहयोग दिया। ये गेम भारत के लोगों के लिये अंग्रेजी और हिंदी में एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइस के लिये उपलब्ध हैं और सितंबर 2022 से दुनियां भर में उपलब्ध होंगे। आज़ादी क्वेस्ट सीरीज़ भारत के स्वतंत्रता संग्राम और देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों की लीजेंड का ज्ञान प्रदान करेगी , जिससे खिलाड़ियों में गर्व की भावना और कर्तव्य की भावना पैदा होगी और औपनिवेशिक मानसिकता की भावना को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जायेगी। इसके साथ ही जीतने वालों को सर्टिफिकेट देने के साथ ही उन्हें रेडियो पर भी बुलाया जायेगा। उन्होंने कहा भारत सरकार की विभिन्न शाखाओं ने देश के कोने-कोने से गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी इकठ्ठी की है। आजादी क्वेस्ट गेम इस ज्ञान की सीख को आकर्षक और संवादात्मक बनाने की एक कोशिश है। सभी आयु वर्ग के लोगों को इस गेम से जोड़ा जायेगा और उम्मीद है कि जल्दी ही इस गेम को घर-घर में पसंद किया जाने लगेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के आह्वान पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और इस बार स्वतंत्रता दिवस ओर उन्होंने इतने तिरंगे देखे जितना बचपन से बड़े होने तक कभी नही देखा था। उन्होंने कहा कि जिस तरह घर-घर तिरंगा अभियान सफल हुआ है , उसी तरह इस गेम को खेल कर औऱ शेयर कर सफल बनायें। क्योंकि इतिहास के इन हीरो की जानकारी स्कूली किताबों में बहुत सीमित रखी गई है , अब मौका है इन आज़ादी के नायकों को विस्तार से जानने का। इस इस ऑनलाइन गेम को जिंगा नाम की ऑनलाइन गेमिंग कंपनी के साथ मिलकर सरकार ने तैयार किया है। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा और जिंगा इंडिया के कंट्री हेड किशोर किचली भी उपस्थित थे। बताते चलें आजादी क्वेस्ट के पहले दो गेम भारत के स्वतंत्रता संग्राम की कहानी बताते हैं , जिसमें प्रमुख मिल के पत्थर और नायकों को उजागर करने की कोशिश की गई है। खेल सामग्री सरल लेकिन व्यापक है। खेल को विशेष रूप से प्रकाशन विभाग द्वारा तैयार किया गया है और भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद के विशेषज्ञों द्वारा इसकी जांच की गई है।

Ravi sharma

Learn More →