सुपेबेड़ा की परेशानी दूर करना मेरी जिम्मेदारी — राज्यपाल अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर– छत्त्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल आज गरियाबंद के किडनी प्रभावित क्षेत्र सुपेबेड़ा पहुँची उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री टी०एस० सिंहदेव भी मौजूद रहे। राज्यपाल और स्वास्थ्य मंत्री सुपेबेड़ा पहुँचकर ग्रामीणों से मुलाक़ात कर वहां की किडनी समस्याओं का जायजा लेकर उसके निराकरण करने पर विचार और निर्देश दिये। यहाँ किडनी बीमारी से प्रभावित मरीजों से चर्चा के दौरान महामहिम राज्यपाल भावुक हो गई। राज्यपाल ने सुपेबेड़ा के ग्रामीणों ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है अब सुपेबेड़ा की परेशानी दूर करना मेरी जिम्मेदारी है। और अब यहाँ के ग्रामीणों को जल्द से जल्द बेहतर जीवन शैली मिलेगी।


गौरतलब है कि गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा के ग्रामीण दूषित पानी पीने से पिछले पाँच सालों से किडनी की बीमारी से लगातार प्रभावित हो रहे है। सुपेबेड़ा में अब तक किडनी की बीमारी से 71 लोगों को मौत हो चुकी है वहीं बड़ी संख्या में प्रभावितों को राजधानी के डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यही नही गाँव में 200 से ज्यादा किडनी मरीज बेहतर ईलाज के लिये परेशान हैं। हालात तो यह है कि अब यहाँ के रहने वाले छोटे बच्चों में भी किडनी खराब होने के लक्षण दिखने लगे हैं। इसके पहले भी स्वास्थ्य मंत्री यहाँ का दौरा कर चुके हैं और राज्य सरकार द्वारा यहाँ बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मुहैय्या कराने का दावा किया जा रहा है लेकिन आज राज्यपाल और स्वास्थ्य मंत्री टी०एस० सिंहदेव के सुपेबेड़ा जाने से ग्रामीणों को कितना निजात मिलता है यह तो आनेवाला समय ही बतायेगा।

Ravi sharma

Learn More →