सीवान,बगहा,वैशाली मे सीएसपी संचालक,फाइनेंस कंपनी,कर्मी निशाने पर,लाखों की हुई लूट-

सीवान-सूबे मे कुछ समय से लूट की घटनाओं मे जबरदस्त ईजाफा हुआ है.इस वक्त सीवान से आ रही बड़ी खबर है के मुताबिक अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक से लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक 6 कि संख्या मे रहे हथियारबंद अपराधियों ने लूट की इस घटना को अंजाम दिया है.घटना सीवान के सराय ओपी थाना इलाके के चाप में हुई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.आपको बता दें कि इन दिनों बिहार में लूट के लिए अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट सीएसपी संचालक,फाइनेंस कंपनी और फाइनेंस कर्मी बन रहे हैं.

वही दुसरी घटना बगहा की है जहां अपराधियों ने पटखौली के डुमवलिया मे स्थित फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में 8.88 लाख रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है.इस मामले की भी पुलिस छानबीन कर रही है.

इधर अपराधियों ने वैशाली में भी एक फाइनेंस कंपनी से 11 लाख रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है.इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.बहरहाल पुलिस के लाख दावे के बावजुद सूबे मे अपराध पर लगाम लगता नही दिख रहा है.

Ravi sharma

Learn More →