सीरीज का अन्तिम मैच भारत के नाम-कैनबरा

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
कैनबरा (आस्ट्रेलिया) – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे इंटरनैशनल मैच आस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने आस्ट्रेलिया को हराकर खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने हार्दिक पंड्या और रवीन्द्र जडेजा के बीच 100 रनों की बड़ी साझेदारी के दम पर 50 ओवर में 05 विकेट खोकर 302 रन का बड़ा स्कोर बनाया और मेजबान ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 303 रन का लक्ष्य दिया। भारत के लिये हार्दिक पंड्या ने सर्वाधिक 92 रन बनाये उन्होंने 76 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 07 चौके और 01 छक्का लगाया। उनके अलावा रविंद्र जडेजा (66*) और कैप्टन विराट कोहली (63) ने भी अर्धशतक जड़े। हार्दिक और जडेजा (66*) ने छठे विकेट के लिये नाबाद 150 रन जोड़े। जडेजा ने 50 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 05 चौके, 03 छक्के लगाये। विराट ने 78 गेंदों पर 05 चौके लगाए। शुभमन गिल ने 33 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिये एश्टन एगर ने 44 रन देकर 02 विकेट झटके जबकि जोश हेजलवुड, सीन एबॉट और एडम जम्पा को 01-01 विकेट मिला। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान फिंच ने 75 रन बनाये। उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेलते हुये 38 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली। जसप्रीत बुमराह ने मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड किया वहीं से मैच का रुख पलट गया। वरना खतरनाक मैक्सवेल मैच को जीत की ओर ले जा रहे थे। जसप्रीत बुमराह ने आखिरी ओवर में 10वाँ विकेट लेकर मैच अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के आखिरी बल्लेबाज जंपा को गुमराह ने आऊट कर दिया , आस्ट्रेलिया 289 रनों पर आल आऊट हो गई। इसके साथ ही तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 04 बल्लेबाज 21 रन के भीतर पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर श्रृंखला पहले ही अपने नाम कर ली थी। भारत का आज का मैच जीतने के कारण यह वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में 2-1 से खत्म हुई। कैनबरा में भारत की वनडे में यह पहली जीत है। इससे पहले उसने इस मैदान पर दो वनडे खेले थे और दोनों में उसे क्रमश: 66 और 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया की इस मैदान पर यह पहली हार है। उसने इससे पहले यहां अब तक चार मैच खेले थे और चारों में जीत हासिल की थी। तीसरी वनडे में टीम इंडिया प्‍लेइंग इलेवन में शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, टी नटराजन शामिल थे। वहीं ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग इलेवन में एरोन फिंच, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, हेनरिक्‍स, एलेक्‍स कैरी, कैमरून ग्रीन, एश्‍टन एगर, सीन एबॉट, एडम जम्‍पा, जोश हेजलवुड।

Ravi sharma

Learn More →