सीपीआई कि संजीवनी कन्हैया हुए हाथ✋ के साथ-नईदिल्ली

नईदिल्ली- आज भगत सिंह की जयंती पर सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली.इससे पहले राहुल गांधी के साथ सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी दिल्ली के आईटीओ स्थित शहीदी पार्क पहुंचे,जहां इन सभी ने माल्यार्पण किया. इसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कन्हैया कुमार ने देश की सबसे पुरानी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.कन्हैया कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक बड़े जहाज की तरह है, अगर इसे बचाया जाता है तो मेरा मानना है कि कई लोगों की आकांक्षाएं, महात्मा गांधी की एकता, भगत सिंह की हिम्मत और बाबा साहब अंबेडकर के समानता के विचारों की भी रक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि मुझे यह महसूस होता है कि देश में कुछ लोग सिर्फ लोग नहीं हैं,वह एक सोच है वह देश की सत्ता पर न सिर्फ काबीज हुए हैं,देश की चिंतन,परंपरा,संस्कृति,मूल्य,इतिहास, वर्तमान,भविष्य खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि नौजवानों को लगने लगा है कि कांग्रेस नहीं बचेगी तो देश भी नहीं बचेगा और ऐसे में वह लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए कांग्रेस में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि देश में वैचारिक संघर्ष को कांग्रेस ही नेतृत्व दे सकती है. आपको बता दें कि कन्हैया कुमार जेएनयू में कथित तौर पर देश विरोधी नारेबाजी के मामले में गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों में आए थे.

वहीं इस मौके पर गुजरात से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने कहा कि लोकतंत्र और भारत के विचार को बचाने के लिए मुझे उस पार्टी के साथ रहना होगा जिसने स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया और अंग्रेजों को देश से बाहर निकाला. इसलिए मैं आज यहां कांग्रेस के साथ हूं.जिग्नेश मेवानी ने कहा कि वह तकनीकी कारणों से औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल नहीं हो सके हैं.उन्होंने कहा कि क्योंकि मैं एक निर्दलीय विधायक हूं, अगर मैं किसी पार्टी में शामिल होता हूं तो मैं विधायक नहीं रह सकता. इसलिए मैं वैचारिक रूप से कांग्रेस का हिस्सा हूं आगामी गुजरात चुनाव कांग्रेस के चुनाव चिन्ह से ही लडूंगा. गौरतलब है कि कन्हैया ने बिहार के बेगूसराय लोकसभा सीट से पिछला चुनाव भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह के खिलाफ लड़ा था. हालांकि उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. वही दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले जिग्नेश मेवानी वर्तमान में गुजरात के वडगाम विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक हैं.कांग्रेस में कन्हैया कुमार की क्या भूमिका होगी इसको लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है. चर्चा है कि बिहार में कन्हैया कुमार को कांग्रेस कोई बड़ा पद दे सकती है.

Ravi sharma

Learn More →