सीएम ने दुर्ग एवं बालोद जिले को दी करोड़ों की सौगातें-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
रायपुर — साल भर के दौरान कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर में हमारे सामने बहुत से कठिन चुनौतियां खड़ी की, लेकिन वे नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के हमारे संकल्प को डिगा नहीं सकी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अब कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह से नियंत्रण में है। कोरोना संकट काल के दौरान विकास कार्याें की रफ्तार धीमी जरूर हो गई थी, परंतु थमी नहीं थी। अब हालात सामान्य होने लगे हैं, विकास के कार्य तेजी से होंगे और हम पूरी क्षमता से गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के संकल्प को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करेंगे।
उक्त बातें आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में दुर्ग और बालोद जिले को 685 करोड़ रूपये की सौगातें देते हुये कही। उन्होंने आगे कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के माध्यम से अब राज्य में गरीब परिवारों के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है। इन स्कूलों से पढ़ने वाले बच्चों में आत्मविश्वास जगेगा , जिससे उन्हें देश-दुनिया में भी रोजगार के अवसर प्राप्त होेंगे। बता दें कि सीएम ने दुर्ग और बालोद जिले को लगभग 685 करोड़ रूपये की लागत के 244 कार्यों की सौगातें दी। मुख्यमंत्री इसमें से दुर्ग जिले में 285 करोड़ 87 लाख रूपये की लागत के 57 कार्यों का और बालोद जिले में 399 करोड़ 32 लाख रूपये की लागत के 187 विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किये। इन कार्यों में शिक्षा , स्वास्थ्य एवं पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं और अधोसंरचना विकास के कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री इसमें से दुर्ग जिले में 285 करोड़ 87 लाख रूपये की लागत के 57 कार्यों का और बालोद जिले में 399 करोड़ 32 लाख रूपये की लागत के 187 विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किये। इन कार्यों में शिक्षा , स्वास्थ्य एवं पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं और अधोसंरचना विकास के कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने दुर्ग जिले के लिये 261 करोड़ रुपये लागत के 30 कार्यों का भूमिपूजन तथा 24 करोड़ 78 लाख रुपये के 27 कार्यों का लोकार्पण तथा बालोद जिले के लिये 97 करोड़ 06 लाख रूपये लागत के 66 विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 302 करोड़ 26 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 121 विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किये। दुर्ग जिले का कार्यक्रम वहां के बीआईटी सभागार तथा बालोद का कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल आमापारा के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। सीएम बघेल ने दुर्ग जिले में जिन कार्यों का भूमिपूजन किया उनमें 100 करोड़ रुपये की लागत से अंडा से मिनीमाता चौक तक सड़क चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य , 78 करोड़ रूपये की लागत के जामुल से नंदिनी-अहिवारा तक बनने वाली 21 किलोमीटर लंबी सड़क , 12 करोड़ रूपये की लागत का ननकट्टी-दनिया-बोरी-पुरदा-लिटिया मार्ग , 11 करोड़ रूपये की लागत के इंजीनियरिंग पार्क से एकता नगर मुक्तिधाम तक सड़क निर्माण के कार्य शामिल हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जलजीवन मिशन के तहत 12 करोड़ 49 लाख की लागत के पाइपलाइन विस्तार के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन भी किये। इसके अलावा सीएम ने डूंडेरा , भिलाई-3 एवं बटरेल में 47 लाख रुपये की लागत से निर्मित तीन नवीन औषधालय भवनों का , पथरिया और रौंदा में 68 लाख रुपए की लागत से बने हाईस्कूल भवनों का लोकार्पण , दुर्ग के 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास का लोकार्पण, भिलाई में पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, कन्या छात्रावास तथा पिछड़ा वर्ग के बालक तथा कन्या छात्रावास का भूमिपूजन किया। शिक्षा विभाग से संबंधित इन कार्यों की लागत लगभग 09 करोड़ रुपये है। भिलाई-चरौदा में अधोसंरचना विकास- मुख्यमंत्री बघेल नगर पालिक निगम चरौदा में 05 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से जीई रोड से राम सिटी पदुम नगर तक सड़क चौड़ीकरण , साथ ही विश्व बैंक कालोनी में मिनी स्टेडियम निर्माण , हथखोज ट्रांसपोर्ट नगर में आश्रय स्थल निर्माण एवं उमदा में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किये। उन्होंने दुर्ग जिले में विद्युत कंपनी के 51 लाख रुपये के कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन भी किया। इसमें 36 लाख रुपये के अमलेश्वर में 132/33 के.वी. उपकेन्द्र के कार्य का भूमिपूजन और पाटन उपकेन्द्र में अतिरिक्त ट्रासफार्मर की स्थापना , पाटन में फीडर बे के कार्य तथा पुलगांव में अतिरिक्त ट्रासफार्मर की स्थापना एवं खम्हरिया में 33/11 उपकेन्द्र की स्थापना जैसे 14 लाख रुपये के कार्यों का लोकार्पण किया।
इसी तरह मुख्यमंत्री बघेल ने बालोद जिले में 97 करोड़ 06 लाख रूपये लागत के 66 विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 302 करोड़ 26 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 121 विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री बालोद जिले के लिये जिन कार्यों का लोकार्पण किये उसमें 24 करोड़ 25 लाख रूपये लागत की बालोद आवर्धन जलप्रदाय योजना , 16 करोड़ 01 लाख रूपये लागत की लागत से निर्मित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डौण्डी , 13 करोड़ 74 लाख रूपए लागत के 12 जी टाईप , 96 एच टाईप क्वाटर्स , 04 करोड़ 80 लाख रूपएयेलागत से निर्मित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल आमापारा बालोद , 02 करोड़ 60 लाख रूपये लागत के ग्राम पटेली के तांदुला नदी पर निर्मित एनीकट आदि कार्य प्रमुख रूप से शामिल हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने बालोद जिले के लिये जिन कार्यों का भूमिपूजन किया उसमें 40 करोड़ 74 लाख रूपये की लागत से अवारी कुंआगोंदी आमाडुला मार्ग का उन्नयन , 23 करोड़ 15 लाख रूपये लागत के गुण्डरदेही बायपास मार्ग (खल्लारी) से मड़ियापार मार्ग का निर्माण , 13 करोड़ 01 लाख रूपये लागत के भंवरमरा से मंगचुवा-कर्रेझर सड़क निर्माण , 11 करोड़ 05 लाख रूपए लागत के आमाडुला-सिंघोला से बेलोदा-गोड़पाल-मुल्लेगुड़ा सड़क निर्माण , 10 करोड़ 57 लाख रूपये लागत के कुसुमकसा से पण्डेल सिंघनवाही सड़क निर्माण आदि कार्य प्रमुख रूप से शामिल हैं। इस दौरान सीएम बघेल ने दुर्ग और बालोद जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजना , गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों तथा गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण , डेयरी सहित विभिन्न आर्थिक गतिविधियों का संचालन करने वाले , स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से चर्चा की और योजना के तहत मिलने वाले फायदे की जानकारी ली। उन्होंने बालोद जिले में सरकाभाट में संचालित शक्कर कारखाना के संबंध में कहा कि इस शक्कर कारखाने के आसपास के किसान यदि धान के बदले गन्ने का उत्पादन करें तो उन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रति एकड़ दस हजार रूपये की आदान सहायता मिलेगी। इससे शक्कर कारखाने का संचालन भी बेहतर तरीके से हो सकेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,  कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्र कुमार, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया , मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू उपस्थित थे। वहीं बीआईटी कालेज स्थित ऑडिटोरियम में वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा , महापौर धीरज बाकलीवाल , पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी सहित कांग्रेस जन मौजूद थे।

Ravi sharma

Learn More →