सीएम ने की किसान एवं गोधन न्याय योजना अंतर्गत राशि का अंतरण-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
रायपुर — लोकसभा सांसद राहुल गांधी की वर्चुअली उपस्थिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश के 18 लाख 43 हजार किसानों के खाते में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त के रूप में एक हजार 104 करोड़ 27 लाख रूपये की राशि और गोधन न्याय योजना की 15वीं और 16वीं किश्त के रूप में कुल 07 करोड़ 55 लाख रूपये की राशि का अंतरण पशुपालकों के खाते में किया। सीएम बघेल ने गोधन न्याय योजना की 15वीं किश्त के रूप में 03 करोड़ 75 लाख रूपये और 16वीं किश्त के रूप में 03 करोड़ 80 लाख रूपये का अंतरण पशुपालकों के खाते में किया। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू , कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे , स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम , वनमंत्री मोहम्मद अकबर , उद्योगमंत्री कवासी लखमा , नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया , महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडि़या , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार , राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के अलावा संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी और सुश्री शकुन्तला साहू , राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल , अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर , अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू , कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. एम. गीता , मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी उपस्थित थे। वहीं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव , खाद्यमंत्री अमरजीत भगत और राज्यसभा सांसद पी.एल.पुनिया कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े।

आंगनबाड़ी , स्कूल – कालेज रहेंगे बंद
———————————————–
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में मंत्री परिषद के सदस्यों के साथ प्रदेश में कोरोना टीकाकरण और कोविड-19 संक्रमण पर नियंत्रण के लिये की गई व्यवस्था की समीक्षा की। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कैबिनेट की इस बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है कि प्रदेश में संचालित हो रही आंगनबाड़ी से लेकर सभी स्कूल-कॉलेज बंद होंगे। इसके अलावा जिस-जिस स्कूल में परीक्षा हो रही है वो सब अब ऑनलाइन होंगी। वही दुर्ग और रायपुर जिले के लिये चीफ सेकेट्री समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री ने इसी महीने आने वाले होली पर्व के साथ ही शादी , अंत्येष्टि और अन्य सार्वजनिक आयोजनों के संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गृह , स्वास्थ्य , नगरीय प्रशासन , स्कूल शिक्षा , उच्च शिक्षा , महिला एवं बाल विकास , पंचायत एवं ग्रामीण विकास , पर्यटन और सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कोविड संक्रमितों की पहचान के लिये रोजाना जांच की संख्या बढ़ाने को कहा है। उन्होंने संक्रमितों के ईलाज के लिये सभी कोविड अस्पतालों और आइसोलेशन सेंटरों में आक्सीजन सुविधा वाले बिस्तरों के साथ ही अन्य सभी सेवाओं की चाक-चौबंद व्यवस्था रखने कहा है। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों , फ्रंटलाइन वर्कर्स , 60 वर्ष से अधिक के नागरिकों और 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के को-मोरबिडिटी वालों के टीकाकरण में तेजी लाने के भी निर्देश दिये। बैठक के बाद कैबिनेट के निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिलहाल प्रदेश में स्कूल कालेजों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी भी बंद रखी जाएगी। चौबे ने बताया कि होली त्योहार मनाने के लिए अलग से निर्देश जारी किये जायेंगे। बैठक के बाद कैबिनेट के निर्णय की जानकारी देते हुये कृषिमंत्री रवींद्र चौबे प्रदेश में लाकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगाने की बात को सिरे से खारिज करते हुये कहा कि इससे रोज कमाने खाने वाले गरीब तबके को परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टे​टिंग व मास्क लगाने को अनिवार्य किया गया है, निर्देशों का उल्लंघन करने सख्ती की जायेगी। उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइन्स के पालन करने की अपील भी की। इस समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभागीय की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्लई , गृह विभाग और मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू , सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह , मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी , नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी. , उच्च शिक्षा विभाग के सचिव धनंजय देवांगन , स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त डॉ. सी.आर. प्रसन्ना , संचालक स्वास्थ्य सेवायें नीरज बंसोड़ और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला भी उपस्थित थीं।

Ravi sharma

Learn More →