सीएम का दो जनवरी को रायगढ़ और तीन जनवरी बिलासपुर प्रवास-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————
रायपुर — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 02 जनवरी को रायगढ़ और 03 जनवरी को बिलासपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे दोनों जिला मुख्यालयों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोनों जगह उनके कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर सभी तैयारियाँ की जा रही है।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम बघेल 02 जनवरी शनिवार को रविशंकर स्टेडियम हेलीपेड दुर्ग से दोपहर 01:00 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर दोपहर 02:00 बजे रायगढ़ पहुंँचेंगे। जहाँ दोपहर 02:10 बजे से लेकर 03:10 बजे तक रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही वहांँ आम सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद वे शाम 04:00 बजे रायगढ़ से ग्राम सम्बलपुरी के लिये प्रस्थान करेंगे तथा वहांँ गौठान का निरीक्षण करने के पश्चात शाम 04:50 बजे रायगढ़ स्थित इंग्लिश मिडियम स्कूल (नटवर स्कूल) का निरीक्षण करेंगे। सीएम बघेल इसके पश्चात बाबा धाम ग्राम कोसमनारा में बाल उद्यान के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहाँ कार्यक्रम समाप्ति पश्चात कोसमनारा से 06:20 बजे रायगढ़ सर्किट हाऊस पहुँचेंगे तथा विभिन्न संगठन प्रमुखों, समाज प्रमुखों, युवा प्रतिनिधि मण्डल एवं अधिकारियों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम रायगढ़ में करेंगे। इसके बाद दूसरे दिन तीन जनवरी को सुबह 10:30 बजे कार द्वारा सर्किट हाऊस से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11:00 बजे झलमला (पुसौर) रायगढ़ पहुंँचेंगे। जहाँ 11:05 बजे से 11:20 बजे तक छपोरा (पुसौर) में आदर्श धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण पश्चात 11:40 बजे से 11:55 बजे तक तरडा (पुसौर) गोठान का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात यहाँ से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12:10 बजे लारा एनटीपीसी हेलीपैड पुसौर पहुँचेंगे और वहाँ से हेलीकॉप्टर से बिलासपुर रवाना होकर दोपहर 01:10 बजे एसईसीएल हेलीपैड बिलासपुर पहुँचेंगे। यहाँ से दोपहर 01:15 बजे नूतन चौक सेंट्रल लायब्रेरी पहुँचेंगे जहाँ 01:30 बजे तक सेंट्रल लायब्रेरी के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 01:35 बजे से 02:35 बजे तक लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में लोकार्पण , शिलान्यास में शामिल होकर आमसभा को संबोधित करेंगे। फिर दोपहर 02:40 बजे से 03:25 बजे तक छत्तीसगढ़ भवन में उनका समय आरक्षित रहेगा। तत्पश्चात दोपहर 03:35 बजे से 03:50 बजे तक तारबहार अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद शाम 04:00 बजे से 04:10 बजे तक राजेन्द्र नगर में श्यामलाल चतुर्वेदी के मूर्ति का अनावरण करेंगे। फिर मुख्यमंत्री बघेल शाम 04:15 बजे से न्यू सर्किट हाऊस के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहाँ वे विभिन्न संगठन प्रमुख , समाज प्रमुख अधिकारियों एवं प्रतिनिधि मंडल से भेंट एवं चर्चा के पश्चात रात्रि विश्राम करेंगे।

Ravi sharma

Learn More →