सिंधू को 20 लाख एवं प्रणीत को पाँच लाख रूपये सम्मान का ऐलान

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — भारतीय बैडमिंटन संघ (बाइ) ने स्विट्जरलैंड के बासेल में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल करने वाली पीवी सिंधू को 20 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। इसके साथ ही बैडमिंटन संघ साई प्रणीत को भी पाँच लाख रुपये देकर सम्मानित करेगी। एक ओर जहाँ पीवी सिंधु वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वालीं पहली भारतीय खिलाड़ी बनी हैं वहीं प्रणीत पुरुष एकल में 36 साल बाद कांस्य जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।
बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप (BWF World Badminton Championships) में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं पीवी सिंधु ने इस खिताब को अपनी माँ के साथ-साथ हर भारतीय को समर्पित किया है। ओलम्पिक रजत पदक विजेता सिंधु ने रविवार को बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में दुनियाँ की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा (Nozomi Okuhara) को 21-7, 21-7 से हराकर चैम्पियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक हासिल की। सिंधु ने इस जीत के बाद कहा ‘आज मेरी माँ का जन्मदिन है और यह स्वर्ण उन्हें समर्पित है इसके अलावा यह खिताब हर भारतीय को समर्पित है। अब मैं इस पदक का जश्न बहुत अच्छे तरीके से मनाऊँगी क्योंकि मुझे इस पदक का लंबे समय से इंतजार था। उन्होंने कहा हर भारतीय को इस जीत की तलाश थी।

Ravi sharma

Learn More →