साधन विहीन बच्चों की शिक्षा को लेकर निरंतर कार्यरत गुरुदीक्षा ट्रस्ट के संस्थापक शंकर पाण्डेय के जन्मदिन पर विशेष-

पटना-गुरुदीक्षा ट्रस्ट:-बच्चो कि शिक्षा को लेकर निरंतर प्रयत्नशील संस्था गुरुदीक्षा ट्रस्ट से सुविधा विहीन सैकड़ो बच्चे मुफ्त पाठ्य साम्रगी के साथ नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे है.जैसा की आप जान रहे होंगे की गुरुदीक्षा ट्रस्ट के संस्थापक शंकर पाण्डेय है.आपको बता दे की बीते कुछ दिनो से श्री पाण्डेय लगातार गंभीर रूप से अस्वस्थ चल रहे है.फिलहाल उनके स्वास्थ मे सुधार है.

लेकिन हैरत की बात रही की इन बीते दिनो मे कभी भी गुरुदीक्षा ट्रस्ट से शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चो की पढ़ाई कभी किसी रूप से बाधित नही हुई.अनवरत शिक्षा का जो अलख शंकर पाण्डेय ने जलाया वो उनके खराब स्वास्थ के दिनो मे भी निर्बाध रूप से जलता रहा.आज 8 सितम्बर है और जानकारी के मुताबिक आज गुरुदीक्षा ट्रस्ट के संस्थापक शंकर पाण्डेय जी का जन्मदिन है.आज उन्होने अपने जीवन के 41 बसंत पूरे कर लिए.खराब स्वास्थ के कारण गुरुदीक्षा ट्रस्ट के बच्चों के लिए किसी विशेष कार्यक्रम का आयोजन तो नही किया गया था,मगर स्वास्थ लाभ की मंगल कामनाएं और जन्मदिन की बधाइयां देने पहुंचे बच्चो,उनके अभिभावकों और अपने शुभचिंतकों के साथ उन्होने अपनी खुशी साझा की.गरीब और असहाय बच्चों कि शिक्षा के प्रति जो समर्पण भाव उनका है,इसके लिए वह निश्चित रूप से धन्यवाद और बधाई के पात्र हैं.

न्यूज़ बिहार 24X7 परिवार की ओर से इस खुशी के मौके पर उनके स्वास्थ्य लाभ की मंगल कामना और जन्मदिन की ढेरों बधाईयां

Ravi sharma

Learn More →